औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में लगभग 22.8 करोड़ के निवेश की कुल 12 इकाईयों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
12 इकाइयों में 253 बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
भिण्ड 07 दिसम्बर 2024/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में लगभग 22.8 करोड़ के निवेश की कुल 12 इकाईयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें मेसर्स पेलटेक इण्डिया, मेसर्स ऋषभ एग्रो इंडस्ट्रीज, मेसर्स ताज ट्रेडिंग कंपनी, मेसर्स सेनेरियो फार्मास्यूटिकल्स, मेसर्स सिपनेक्टर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एग्ज़ेम्पलरी रेडिएटर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स डीसीबीआई प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स थ्री ब्रदर्स आयल मिल, मेसर्स राघव ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्रीज, मेसर्स जेएमके इंडस्ट्रीज, मेसर्स देवकवि हाइड्रोलिक एंड इंजीनियरिंग एवं मेसर्स मायरा बायोफ्यूल और नवीकरणीय ऊर्जा एलएलपी इकाईयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इन सभी 12 इकाइयों में 253 बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, इकाईयों के प्रमोटर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आई.टी.आई. कैंपस, नर्मदापुरम में 6वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया गया। जिसमें म.प्र. के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के वर्चुअल लोकार्पण/शिलान्यास एवं आशय पत्र का वितरण मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। उक्त कॉन्क्लेव में औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर जिला भिण्ड की इकाई मेसर्स पेलटेक इण्डिया एवं अन्य 11 इकाईयों के भूमिपूजन/लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेसर्स पेलटेक इण्डिया के प्रमोटर श्री कमल, मेसर्स सेनेरियो फार्मास्यूटिकल्स के प्रमोटर श्री कपिल सत्यवाणी, मेसर्स एग्ज़ेम्पलरी रेडिएटर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर श्री पुष्पराज सिंह यादव से वर्चुअली संवाद किया। इस दौरान मेसर्स ऋषभ एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रमोटर श्री रिषभ, मेसर्स ताज ट्रेडिंग कंपनी के प्रमोटर नरेन्द्र धाकड़, मेसर्स सिपनेक्टर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर श्री बलजीत सिंह, मेसर्स डीसीबीआई प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर श्री राजीव भाटिया, मेसर्स थ्री ब्रदर्स आयल मिल के प्रमोटर श्री हरदीप सिंह कुशवाह, मेसर्स राघव ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्रीज के प्रमोटर श्री साकेत कुमार झा, मेसर्स जेएमके इंडस्ट्रीज के प्रमोटर श्री भवानी शंकर शर्मा, मेसर्स देवकवि हाइड्रोलिक एंड इंजीनियरिंग के प्रमोटर श्री देवांशु झा एवं मेसर्स मायरा बायोफ्यूल और नवीकरणीय ऊर्जा एलएलपी के प्रमोटर श्री आकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।