शीघ्र होंगे ग्वालियर प्रेस क्लब के चुनाव

ग्वालियर । ग्वालियर प्रेस क्लब की सदस्यता अभियान के उपरांत साधारण सभा की बैठक में प्रेस क्लब के चुनाव कराये जाने की तिथि तय की जाएगी। यह निर्णय आज 11 दिसंबर बुधवार को फुलबाग स्थित प्रेस क्लब पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने प्रेस क्लब की सदस्यता शुरु किये जाने को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया । आज की बैठक में पत्रकारों ने वर्ष 2025 में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत कैलेंडर तैयार करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट , सुरेश डंडोतिया , बलराम सोनी, ब्रजमोहन शर्मा दीपक तोमर,प्रवीण दुबे , राजेंद्र तालेगावाकर,परेश मिश्रा,जयस कुमार, जोगेंद्र सेन,दिनेश राव, हरीश चंद्रा,गोपाल त्यागी, ब्रजराज तोमर,आनंद त्रिवेदी,यादवेन्द्र कटारे,जितेंद्र गौतम, अभिषेक शर्मा,राजेश अवस्थी, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार, विक्रम प्रजापति,संजय भटनागर रघुवीर कुशवाह, मुकेश बाथम, उपेन्द्र तोमर, बिष्णु अग्रवाल, प्रमोद शिंदे ,नारायण सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
फोटोजर्नलिस्ट राजेश जायसवाल ( छोटू भाई) का प्रेस क्लब पर मनाया जन्मदिन

मध्यप्रदेश पत्रकार संघ फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट राजेश जायसवाल ( छोटू भाई) का जन्मदिन आज प्रेस क्लब पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्री जायसवाल ने केक काटा और बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों नें पुष्प माला पहनाकर कराकर छोटू भाई को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं।