25 दिसंबर को 29 किमी लंबी मानव श्रंखला के साथ शुरू होगा स्वच्छ ग्वालियर अभियान

ग्वालियर। बुधवार को ग्वालियर की नई सड़क स्थित राष्ट्र उत्थान न्यास कार्यालय के विवेकानंद सभागार में ग्वालियर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, विविध संगठनों की “स्वच्छ ग्वालियर अभियान” के निमित्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया बुधवार 25 दिसंबर देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, ग्वालियर के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 29 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला के साथ अभियान प्रारंभ होगा। अभियान का उद्देश ग्वालियर को स्वच्छ बनाने के लिए जन जागरूकता करते हुए ग्वालियर को स्वच्छता हेतु समस्या से समाधान की ओर बढ़ाने का है।

बैठक में 29 चौक-चौराहों पर मानव श्रंखला बनवाने के लिए संस्थाओं, संगठनों की नाम दर्ज जिम्मेदारी भी तय की गई। बैठक में तय किया गया मानव श्रंखला 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बनाई जायेगी। जिसके लिए पूर्व में संस्थाओं, संगठनों द्वारा जनमानस से मानव श्रंखला में भाग लेने का आग्रह किया जाएगा। क्योंकि स्वच्छता का विषय किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन का नहीं बल्कि समाज का है। मानव श्रंखला के दौरान लोग तख्ती, बैनर, नारे, सहित विभिन्न माध्यम से ग्वालियर के जनमानस में अलख जगाएंगे, जैसे हम अपना घर स्वच्छ रखते है वैसे ही हमें अपना ग्वालियर स्वच्छ रखना है। बैठक में मानव श्रंखला के उपरांत “स्वच्छ ग्वालियर अभियान” को गति देने के विषय पर भी चर्चा की गई।