भिण्ड 22 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के अंतर्गत शासकीय एमजेएस महाविद्यालय के राजीव गांधी स्टेडियम में भिण्ड पुलिस एवं भिण्ड जिले के पत्रकार मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस एवं पत्रकारो के बीच काफी रोमांचिक मैच आयोजित किया गया। इस क्रिकेट टीम में पुलिस विजेता टीम घोषित की गई एवं उप विजेता पत्रकार टीम रही। जिसमें विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवन्द्र सिंह नरवरिया द्वारा शील्ड प्रदान की।
उप विजेता टीम के कप्तान एवं उनकी टीम ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री पुष्पराज सिंह को जिला जनसंपर्क कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचकर ट्राफी भेंट की। सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि यह ट्राफी जिले के सभी पत्रकारों को समर्पित की जाती है।
पुलिस एवं पत्रकार मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट में उप विजेता पत्रकार टीम ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी को ट्राफी भेंट की
