जुलाई से अब तक तकरीबन 300 से अधिक हुए अटैचमेंट..
भोपाल 22 दिसंबर 2024। मध्य प्रदेश जनजातीयकार्य विभाग के आयुक्त द्वारा पूरे प्रदेश में संलग्नीकरण /स्थानांतरण को समाप्त करने की ताबड़तोड़ कार्यवाही के साथ भोपाल जिला के शिक्षा अधिकारी ने इस क्रम में पहल करते हुए जिले के सभी संकुल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं हाई स्कूल प्राचार्यो को अपने-अपने यहां से अटैचमेंट खत्म करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार द्वारा दिनांक 20- 12- 24 को जारी अपने पत्र क्र./स्थापना/शैक्ष.व्य. सत्रांत/2024/ 22939 में भोपाल जिला के सभी संकुल, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि ” बोर्ड परीक्षाओं को दृष्ट्रिगत रखते हुए भोपाल जिलांतर्गत सत्र 2023-24 में की गई शैक्षणिक व्यवस्था समाप्त की जाती है। अतः इस कार्यालय/अन्य कार्यालय स्तर से व्याख्याता / उच्च माध्यमिक शिक्षक / उ.श्रे. शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक / सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की शैक्षणिक व्यवस्था अन्तर्गत अन्य संस्था में अटेचमेंट किया गया हो ऐसे सभी शिक्षक / कर्मचारियों को तत्काल उनकी मूल पदांकित संस्था हेतु अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त करें। विपरीत स्थिति में आप स्वयं उत्तरदायी होगें।”
विश्वस्त सूत्रानुसार जुलाई 2024 से अब तक हुए तकरीबन 316 अथवा अधिक लोक सेवकों के अटैचमेंट वर्तमान डीईओ अहिरवार की देन है हालांकि उनके द्वारा ये आदेश अपनी भूल सुधारने एवं शिक्षा व्यवस्था के दुरुस्तीकरण में अनुकरणीय पहल है, भले ही इनके द्वारा बड़ी संख्या में किए गए अटैचमेंट किसी आभाव, प्रभाव अथवा दबाव में किए गए हो!