अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगेगाः सांसद भारत सिंह

ग्वालियर 21 दिसंबर 2024। भारत रत्न स्व. अटल विहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से 25, 26 एवं 27 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संथान परिसर रेसकोर्स रोड़ में किया जायेगा। यह जानकारी शनिवार को पत्रकारों को स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने दी।
सांसद श्री कुशवाह ने पत्रकारों को बताया कि इस स्वास्थ शिविर में मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड, दतिया, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाढ़ी उत्तर प्रदेश के जिला झांसी, इटावा, जालौन, आगरा, फिरोजाबाद एवं राजस्थान के जिला धौलपुर, करौली एवं भरतपुर कुल मिलाकर 19 जिलो के दूरस्थ ग्रामों से लगभग 40000 हजार मरीजों के आने की संभावना है। शिविर में ग्रामीणों के उपचार, दवाई, जांच एवं ऑपरेशन आदि की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जायेगी। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले सभी मरीजों एवं अटेण्डरों के लिये स्वल्पहार, पानी एवं रूकने की पर्याप्त व्यवस्था भी की जायेगी। सांसद ने बताया कि जिन मरीजों के कैंप के उपरांत ईलाज, जांच, ऑपरेशन अथवा पोस्ट ऑपरेटिव केयर आदि के लिये उन्हें एम्स भोपाल आईडी रजिस्ट्रेशन नम्बर उपचार पत्र (ट्रीटमेंट चार्ट) पर दिया जाकर एम्स भोपाल में उपचार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। एम्स भोपाल में उपचार के दौरान उन्हें पृथक से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नही होगी।
सांसद श्री कुशवाह ने स्वास्थ्य शिविर में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के लगभग 170 चिकित्सक एवं पेरामेडीकल स्टाफ का दल 25, 26 एवं 27 दिसम्बर को उपस्थित रहकर 22 विधाओं के मरीजों का उपचार करेंगे। शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के समय ही रजिस्ट्रेशन कार्ड पर काउंटर नम्बर अंकित किया जायेगा, तदुपरांत संबंधित मरीज को उपचार हेतु संबंधित काउंटर पर उपस्थित होना होगा। मरीज को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ही निःशुल्क स्वल्पहार, भोजन का कूपन उपलब्ध कराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा मरीज एवं उसके साथ एक अटेण्डर के रूकने की व्यवस्था की गई है। कैंप स्थल लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान परिसर रेसकोर्स रोड़ परिसर में अन्य अटेण्डरों के लिये सशुल्क स्वल्पाहार भोजन कैंटीन की व्यवस्था भी की गई है। कैंप स्थल पर आने वाले मरीजों को संस्थान के गेट नम्बर 1 से प्रवेश दिया जायेगा। चलने में असमर्थ मरीजों के लिये ई-कार्ड एवं ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।