hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet giriş

पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की शताब्दी जन्म जयंती पर ग्वालियर में लगा मानव सेवा का मेला

एम्स के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अटलजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन

एम्स के सहयोग से आयोजित हो रहे शिविर में पहले दिन लगभग 13,800 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर व सांसद खजुराहो श्री शर्मा भी हुए उदघाटन कार्यक्रम में शामिल

सांसद श्री कुशवाह की पहल पर हो रहा है शिविर का आयोजन

ग्वालियर 25 दिसम्बर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की शताब्दी जयंती के अवसर पर ग्वालियर में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के रूप में मानव सेवा का तीन दिवसीय मेला लगा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को एलएनआईपीई में एम्स के सहयोग से आयोजित हो रहे इस स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी जब भारत के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने दिल्ली के एम्स की तर्ज पर भोपाल सहित देश के अन्य राज्यों में एम्स खोलने की शुरूआत की थी, खुशी की बात है उसी भोपाल एम्स की टीम इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों का इलाज करने आई है। यह अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उदघाटन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व खजुराहो सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा भी मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एलएनआईपीई में लगे स्वास्थ्य शिविर में बड़ी तादाद में आए मरीजों को ध्यान में रखकर कहा कि ग्वालियर में एक्स खोलने के लिये राज्य सरकार गंभीरता से पहल करेगी। साथ ही प्रदेश सरकार के यह भी प्रयास किए जायेंगे कि प्रदेश के सरकारी मेडीकल कॉलेज एम्स की तरह स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने में सक्षम हों। उन्होंने ग्वालियर में अटल जी की जयंती पर एम्स के सहयोग से विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की संरचना तैयार करने के लिये क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह की सराहना की। साथ ही चिकित्सकों की बड़ी टीम लेकर शिविर में आने के लिये एम्स प्रबंधन के प्रति भी आभार जताया।
उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 20 साल में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी विस्तार किया गया है। वर्ष 2003 तक प्रदेश में केवल पाँच मेडीकल कॉलेज और प्रथम वर्ष में सीटों की संख्या मात्र 400 थी। वर्ष 2024 तक प्रदेश में मेडीकल कॉलेज की संख्या 50 हो गई है। जिनमें 17 सरकारी मेडीकल कॉलेज शामिल हैं। साथ ही एमबीबीएस प्रथम वर्ष में सीटों की संख्या 400 से बढ़कर पाँच हजार हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी 55 जिलों में मेडीकल कॉलेज खोलने के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नए मेडीकल कॉलेज खोलने के साथ-साथ जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक व सामुदायिक अस्पतालों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है। सरकार द्वारा एलोपैथी के साथ-साथ आयुष व होम्योपैथिक पद्धति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। पाँच आयुर्वेदिक कॉलेजों को मिलाकर प्रदेश में अब 60 मेडीकल कॉलेज हो गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। मध्यप्रदेश पहला राज्य है जो नदी जोड़ो अभियान को सबसे पहले मूर्तरूप देकर अटल जी के सपने को साकार कर रहा है। केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना एवं चंबल नदी जोड़ो परियोजना के मूर्तरूप लेने पर यहां के लोगों को रोजगार की तलाश में पलायन नहीं करना पड़ेगा। इससे क्षेत्र में समृद्धि आयेगी। साथ ही पेयजल की समस्या भी हल होगी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना में अब 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को इस योजना से जुड़वाएं, जिससे उन्हें भी पाँच लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल सके।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा प्रसन्नता की बात है कि श्रद्धेय अटल जी गाँव, गरीब व किसान के प्रति अत्यंत संवेदनशील थे। हम सबकी प्रेरणास्त्रोत और वैश्विक नेता अटल जी जन्म जयंती पर मानवता की सेवा के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाकर क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने सराहनीय पहल की है। अटल जी ने देश भर में एम्स का विस्तार करने का जो निर्णय लिया था उसका फायदा आज ग्वालिय व चंबल सहित अन्य समीपवर्ती जिलों के निवासियों को मिल रहा है, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जो मरीज दिल्ली व भोपाल जाकर एम्स या अन्य बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाते हैं उनका इलाज करने के लिये एम्स भोपाल ग्वालियर आया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से ग्वालियर में एम्स खोलने के लिये राज्य सरकार की ओर से केन्द्रीय स्तर पर पहल करने का आग्रह किया, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सहर्ष स्वीकार कर भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीरता के साथ प्रयास करेगी।
खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर की माटी के सपूत अटलजी ने देश का नेतृत्व कर पूरी दुनिया में ग्वालियर का नाम रोशन किया। उनके सपनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार साकार कर रही है। उन्होंने ग्वालियर में एम्स के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की सराहना की।
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर में एम्स के सहयोग से विशाल नि:शुल्क शिविर आयोजित करने में भरपूर मदद के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ऊँचाईयाँ छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूरी शिद्दत के साथ धरातल पर ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में निर्वाचित होने के बाद उनके सामने सबसे अधिक सिफारिशें एम्स में भर्ती कराने को लेकर आ रहीं थीं। इसी बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सहयोग से ग्वालियर में यह शिविर आयोजित हो सका है। इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के समीपवर्ती जिलों के मरीजों को लाभ मिल रहा है। सांसद श्री कुशवाह ने अनुपूरक बजट में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों के लिये 168 करोड़ रूपए की राशि मंजूर कराने के लिये भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से ही एक हजार करोड़ रूपए की लागत से वेस्टर्न बाइपास को मंजूरी मिली है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मरीजों के हालचाल जाने और शिविर का जायजा भी लिया

एलएनआईपीई में स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिविर का जायजा भी लिया। उन्होंने विभिन्न काउण्टरों पर जाकर एम्स के चिकित्सकों को शाबाशी दी। साथ ही मरीजों से भेंट कर उनके हालचाल जाने। उन्होंने लीवर की बीमारी से पीड़ित बाबूलाल को आश्वस्त किया कि आप चिंता न करें एम्स के चिकित्सक आपका हर संभव इलाज करेंगे।

पहले दिन 13,800 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित, लगभग 40 हजार मरीज हुए हैं पंजीकृत

एलएनआईपीई में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में मरीज स्वास्थ्य परीक्षण कराने आ रहे हैं। पहले ही दिन विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लगभग 13 हजार 800 मरीजों का एम्स के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य परिसर में ईको, ईसीजी, अल्ट्रासाउण्ड व लीवर की जाँच सहित अन्य प्रकार की बीमारियों की पैथोलॉजिकल जाँच भी की जा रही है। शिविर में अब तक लगभग 40 हजार मरीज पंजीकृत हो चुके हैं। यह शिविर 26 व 27 दिसम्बर को भी प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक जारी रहेगा।

इनकी रही मौजूदगी

स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन कार्यक्रम में मुरैना सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा के संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा तथा सर्वश्री आशीष अग्रवाल, जयसिंह कुशवाह व जयप्रकाश राजौरिया समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। साथ ही एम्स के निदेशक प्रो. अजय सिंह, संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।