सभी किसान उर्वरक खरीदते समय पॉस बिल या अन्य आदान खरीदते समय बिल की मांग जरुर करें
निर्धारित दर से अधिक उर्वरक विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर विक्रेता के विरुद्ध होगी एफआईआर
सभी शासकीय वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया भंडारित है
गेहूं फसल के लिए पहली सिंचाई पर यूरिया बैग के स्थान पर नैनो यूरिया का प्रयोग ज्यादा सरल और प्रभावी है
भिण्ड 28 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने अनूठी पहल शुरू कर जिले में उपलब्ध उर्वरक स्टॉक को निर्धारित दर पर विक्रय हो, उसके लिए सभी उर्वरक निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में निजी विक्रेताओं का स्टॉक निरीक्षण करें उत्तर प्रदेश का बॉर्डर वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें जिससे जिले से उर्वरक की काला बाजारी को प्रतिबंधित किया जा सके और जिले के किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्धता सुगम हो सके।
दुकान पर स्टॉक और दर स्पष्ट डिस्प्ले कराएं साथ ही किसानों से अपील की है कि उर्वरक खरीदते समय पॉस बिल या अन्य आदान खरीदते समय बिल की मांग जरुर करें और जागरूक बनें तथा सभी निजी विक्रेताओं हेतु निर्देश दिए हैं कि किसी भी विक्रेता के द्वारा निर्धारित दर से अधिक उर्वरक विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी नियमानुसार उर्वरक विक्रय नैनो के साथ प्रदाय करें।
सहकारी समिति प्रबन्धक पॉस से ही पंजीकृत किसानों को उर्वरक उनकी लिमिट के आधार पर प्रदाय करें।
कुछ समय से सर्वर की वजह से उर्वरक वितरण में समस्या आई है।
जिले में गेहूं फसल के लिए पहली सिंचाई पर यूरिया बैग के स्थान पर नैनो यूरिया का प्रयोग ज्यादा सरल और प्रभावी है उन्नत तकनीकी से बना नैनो यूरिया का उपयोग करें ये प्रत्येक शासकीय और निजी विक्रेता के पास उपलब्ध है। क़ीमत भी बैग की अपेक्षा कम है। जिले के लिए गेहूं फसल हेतु 5 हजार एमटी यूरिया की मांग प्रेषित की है जो अति अविलंब जिले को रायरू रैक से प्राप्त होगा। अभी सभी शासकीय वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया भंडारित है किसान भाई संयम से उर्वरक का उठाव करें।
कलेक्टर भिण्ड के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री राम सुजान शर्मा ने सभी किसान भाईयों से अपील कर कहा है कि किसान पॉस की रशीद की मांग करें साथ ही नैनो यूरिया का अधिक से अधिक उपयोग करें। निर्धारित उर्वरक दर अनुसार यूरिया 266.50 रूपये प्रति बैग, नैनो बॉटल 225 रूपये, डीएपी 1350 रूपये, एपीएस 1200 रूपये, एनपीके (12:32:16) 1470 रूपये, नैनो डीएपी 600 रूपये है।