स्थानीय निवासियों की पेय जल आपूर्ति को किया जा रहा है खत्म एवं बाधित..
ग्वालियर 10 जनवरी 2024। एक तरफ मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि को बचाने एवं अवैध प्लाटिंग को रोकने का सतत अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर तथाकथित भू माफिया अपने फायदे के चलते शासन प्रशासन की मंसा को लगातार रौंद रहे हैं।
इस क्रम में ताजा मामला सामने आया है कि ग्वालियर नगर निगम सीमा अंतर्गत वार्ड 18 में स्थित अमिटी पहाड़ी एवं सिपेट इंस्टिट्यूट के पास भू माफिया द्वारा पहाड़ी एवं इससे लगी हुई सरकारी जमीन पर मिट्टी और मोरम की कच्ची रोड डालकर अपने प्राइवेट रकबा को बढ़ाते हुए अवैध प्लाटिंग की जा रही है। स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना मिलने पर युग क्रांति प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से चर्चा की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से अवैध प्लाटिंग एवं सरकारी जमीन पर कब्जे का काम गिरगांव के तथाकथित बिल्डर द्वारा किया जा रहा है जो अमिटी पहाड़ के आजू-बाजू की सरकारी जमीन को अपने खाते में मिलाकर पूरे रकबा में कच्ची रोड डालकर प्लाटिंग कर रहा हैं। स्थानीयजनों ने बताया कि इस प्लाटिंग की वजह से हमारी कॉलोनी के लिए डाली गई अमृत योजना की पाइपलाइन एवं गैस पाइप लाइन बंद होने की आशंका है क्योंकि जिस सार्वजनिक मार्ग के बगल बगल ये लाइनें बिछाई गई है वह मार्ग माफिया द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
मौका ए स्थल से युग क्रांति प्रतिनिधि द्वारा तथ्यों के साथ पूरी जनकारी से स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी/मजिस्ट्रेट अशोक चौहान एवं पीएचई यंत्री एपीएस भदोरिया को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि हम तत्काल मौके का निरीक्षण करते हैं और यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं।