hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişprimebahisprimebahis girişbetpuanbetpuanbetpuanbetmarinobetmarinocasibomprimebahisprimebahis giriş

हम सभी की जिम्मेवारी, ग्वालियर शहर नशा मुक्त हो: महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना

नशा मुक्त अभियान के तहत हुई सफल मैराथन..

ग्वालियर 12 जनवरी 2025/ आज स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों ने नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्वालियर को नशा मुक्त करना है। यह बात रविवार को जेसी मिल स्कूल मैदान हजीरा पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द्र सक्सेना ने कही। उन्होने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है और युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ा है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि ग्वालियर शहर नशा मुक्त हो।
उन्होने कहा कि आप सब लोग ग्वालियर के प्रमुख मार्गों से जब निलकेंगे तब ग्वालियर के जन -जन तक नशा मुक्त ग्वालियर का संदेश पहुंचेगा। नशा एक काफी बड़ी समस्या बन गयी है। युवा नशा छोडक़र रचनात्मक कार्यों में लगे। नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के आयोजकों एवं मैराथन में भाग ले रहे धावकों, आमजनों एवं खासतौर पर मातृशक्ति को शुभकामानाएं देता हूँ कि इतनी कड़ाके की ठण्ड के बाबजूद आप सब लोग इस समस्या के निदान के लिये इतनी सुबह मैदान पर आये।

नशा एक अभिशाप है, ग्वालियर को नशा मुक्त बनाना है – श्रीमती रूचिका चौहान

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिये बधाई दी। उन्होने कहा कि कुछ युवा अपने परिचित मित्रों पर रौब जमाने के लिये नशा शुरू कर देते है। नशे से कई परिवार उजड़ जाते हैं, नशा एक अभिशाप है। समाज ऐसे कार्यक्रमों से जागरूक होगा और हमें इस अभियान में विजय मिलेगी। हम ऐसे अभियानों के माध्यम से उन लोगो को जो नशा करते है उन्हें नशे के बुरे चक्र से बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त ग्वालियर है। हमें अपने समाज से इस बुराई को दूर करना है एवं स्वस्थ रहना है।

जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में युवक व युवतियों ने लिया मैराथन में भाग

रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नशा मुक्ति के लिये आयोजित मैराथन दौड़ में जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में युवक व युवतियों ने भाग लिया। जेसी मिल स्कूल मैदान से प्रारंभ हुई मैराथन लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर समाप्त हुई। मैराथन में हजारों की संख्या में भाग लेकर नशा मुक्त ग्वालियर का संदेश दिया।

यह लिया संकल्प

आमजन से नशा मुक्त होने का संकल्प अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने हाथ उठाकर कराया । मैं…… नाम……….संकल्प लेता हूँ कि परमात्मा को साक्षी मानकर मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि इस नशा मुक्ति अभियान के निमित्त, मैं स्वयं, अपने परिवार, अपने मित्रों को, नशा मुक्त बनाऊंगा एवं ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। वंदे मातरम्।

पुलिस महानिरीक्षक एवं कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन को रवाना किया

पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द्र सक्सेना एवं कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर सुबह 9:30 बजे मैराथन को जेसी मिल स्कूल मैदान से रवाना किया। प्रारंभ में चिकित्सक सहित एम्बूलेंस उसके बाद स्वामी विवेकानंद का चित्र लगा वाहन दिव्यांग धावक, मातृशक्ति धावक एवं बाद में आमजन दौड़े। यह मैराथन प्रतिस्पर्धात्मक न होकर नशा मुक्त ग्वालियर के संदेश देने के लिये थी। मार्ग में मैराथन में भाग ले रहे धावकों एवं आमजनों का जगह जगह मंच लगाकर विभिन्न संगठनों एवं क्षेत्रीय जनता ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।


मैराथन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, एमएटी के कुलगुरु श्री राजेश तोमर, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ सुश्री प्रियबंदा भसीन, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की सदस्य सुश्री कृष्णा शर्मा एवं रितिका अहिरवार उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर फूल माला पहनाई एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत आयोजकों द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश उच्चन्यायालय खण्डपीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे मातरम् का गायन श्री पियूष तांबे ने किया। अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की सदस्य सुश्री कृष्णा शर्मा एवं सुश्री रितिका अहिरवार का स्वागत एवं सम्मान भी नशा मुक्त अभियान की टोली द्वारा मंच पर किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री हरीश यादव, डॉ. करूणा सक्सेना, सुश्री वंदना शर्मा, श्री लोकेन्द्र मिश्र ने किया। मैराथन समाप्ति स्थल पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं मैराथन में भाग ले रहे धावकों ने वीरांगना की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मैराथन दौड़ के अवसर पर शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन भी रहे मौजूद

मैराथन दौड़ के अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद श्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व सांसद श्री विवेक शेजवलकर, जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी एवं सर्वश्री केशव सिंह भदौरिया, मुन्नालाल गोयल, देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, सुमन शर्मा, कमल माखीजानी, बृजराज सिंह एवं राष्ट्रीयस्तर पर ग्वालियर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सर्वश्री दीपक शर्मा, संजीव कोटिया, अरविन्द रजक, निरंजन सिंह, प्रमोद धनेले, विषाखा पाराशर, धर्मेन्द्र अहिरवार, राजेश शर्मा, रजनी प्रजापति, प्रिंस यादव, अखिलेश तोमर, यश यादव, हिमांशी कुमारी, शशि चौहान, पिंकी तोमर व शाम्भवी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।