नियम विरूद्ध संचालित पाए गए वाहनों पर की गई कार्यवाही
11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 36300 का जुर्माना अधिरोपित किया
भिण्ड 20 जनवरी 2025। कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशानुसार आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को भिण्ड जिले के गोहद एवं मेहगॉंव क्षेत्र में संचालित स्कूल बस एवं यात्री बसों की चैकिंग हेतु परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। उपरोक्त वाहनों में मोटरयान अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन अनुसार निर्धारित मापदंडों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं इस संबंध में सघन चैकिंग कर नियम विरूद्ध संचालित पाए गए वाहनों पर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान कुल 82 वाहनों की जॉंच की गई जिसमें 01 यात्री बस ओवरलोड, 02 स्कूल बस बिना परमिट, 01 ऑटो बिना परमिट जप्त कर मेहगॉंव थाने में रखवाई गई। वाहनों में विशेष कर परमिट, फिटनेस, बीमा अग्निशमन यंत्र प्राथमिक उपचार पेटी ड्रायविंग लायसेंस की जॉंच की गई। जप्त वाहनों के अतिरिक्त अन्य 11 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम की अन्य धाराओं में चालानी कार्यवाही कर 36 हजार 300 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, उपनिरीक्षक शंकर पचौरी, आरक्षक जीतेन्द्र तोमर सहित कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।