hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbetmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetcasibom

जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मना गौरवशाली भारतवर्ष का 76वाँ गणतंत्र दिवस

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्य समारोह में किया झंडा वंदन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, विभागीय झांकियाँ भी रहीं आकर्षण का केन्द्र

ग्वालियर, 26 जनवरी 2025/ ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष का 76वाँ गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उमंग, हर्षोंल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। यहाँ कम्पू स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित हुये गरिमामयी मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने झंडा वंदन किया और संयुक्त परेड की सलामी ली। बड़ी संख्या में जिलेवासी भारतीय गणतंत्र के शीर्ष उत्सव को मनाने के लिए एसएएफ मैदान पर पहुँचे।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के साथ खुली जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। श्री सिलावट ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति के जयकारे लगाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने 76वे गणतंत्र दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को समारोह में सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियां, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक व्यायाम आकर्षण का केन्द्र रहे। साथ ही 14वी वाहिनी एसएएफ के जवान श्री सुनील यादव ने दाँतों से चार गाड़ियाँ खींचने का हैरत अंगेज प्रदर्शन कर समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद शहर के नागरिकों को रोमांचित कर दिया।

बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं एसएएफ बैंड की मधुर धुन के बीच निकला आकर्षक मार्चपास्ट

संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, विशेष सशस्त्र बल की द्वितीय वाहिनी, 13वीं व 14वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल पुरुष व महिला, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक व बालिका, एनसीसी जूनियर बालक व बालिका, स्काउट गाइड, शौर्या दल व नगर रक्षा समिति की टुकड़ियों ने बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं द्वितीय वाहिनी एस ए एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया। संयुक्त परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी परेड कमाण्डर निरीक्षक श्री जैंड्रेन लिंगजैर्पा ने किया। टूआईसी की भूमिका सूबेदार श्री अखिल नागर ने निभाई। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने परिचय प्राप्त किया। इस मार्चपास्ट में सीनियर वर्ग में बीएसएफ बटालियन को प्रथम, एसएएफ 13वी वाहिनी को द्वितीय एवं एसएएफ 14 वी वाहनीं की टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में एनसीसी जूनियर गर्ल्स को प्रथम, एनसीसी विंग सीनियर गर्ल्स को द्वितीय एवं स्काउट गाइड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा इन सभी टुकड़ियों शील्ड प्रदान की गईं।

मनमोहक झाँकियाँ भी निकलीं

समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित चलित झांकियाँ विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई। जिसमें महिला बाल विकास विभाग की झाँकी को प्रथम पुरस्कार मिला। स्कूल शिक्षा की झांकी को द्वितीय व लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला। पुरस्कार के रूप में संबंधित विभागों के अधिकारियों को शील्ड प्रदान की गई। इनके अलावा जिला पंचायत, आदिम जाति कल्याण, सामाजिक न्याय, कृषि, उद्योग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा, पशु चिकित्सा, ट्रैफिक पविहन एवं सहकारिता इत्यादि विभागों की झांकियाँ भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।

रंगारंग व प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध

स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में ग्वालियर ग्लोरी हाईस्कूल शिवपुरी लिंक रोड के बच्चों द्वारा “शिक्षा से विकसित भारत” विषय पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रथम पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम के बच्चों द्वारा “अनेकता में एकता जय हिन्दुस्तान” विषय पर प्रस्तुत कार्यक्रम एवं शासकीय मॉडल सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीनदयालनगर की “वसुधैव कुटुम्बकम जयतु जयतु भारतम्” प्रस्तुति को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान का पुरस्कार मिला । शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्कर के बच्चों की “संकल्प से सिद्धि” विषय पर हुई प्रस्तुति को तृतीय स्थान मिला। इन सभी स्कूलों को प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने शील्ड प्रदान की।

बाहुबली सुनील यादव के हैरत अंगेज करतब ने किया रोमांचित

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में 14वीं वाहिनी के आरक्षक श्री सुनील यादव अपने दाँतों से एक साथ 4 गाड़ियाँ खींचने का हैरत अंगेज करतब दिखाया। ग्वालियर में बाहुबली के नाम से मशहूर श्री सुनील यादव के साहसिक प्रदर्शन को समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ सराहा। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला प्रशासन की ओर से सुनील यादव को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे नागरिकों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सौंपे प्रशस्ति-पत्र

विभिन्न क्षेत्रों में ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे गैर सरकारी नागरिकों को इस बार मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों एवं समाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिला प्रशासन की ओर से समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इनकी रही मौजूदगी

एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव एवं उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण श्री प्रेम सिंह राजपूत तथा संत कृपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। साथ ही संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में शहरवासी 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस बी ओझा एवं श्रीमती सुनीता पाठक ने किया।