भोपाल 4 फरवरी 2025। सौरभ शर्मा ,चेतन गौर एवं शरद जयेशबाल 17 फरबरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। लोकायुक्त टीम ने तीनो की रिमांड कोर्ट से मांगी थी .रिमांड मिलने के बाद लोकायुक्त टीम तीनों आरोपियों को कोर्ट के पिछले दरबाजे से निकालकर ले गई। बता दें की आय से अधिक संम्पति, 55 किलो सोना एवं 10 करोड़ नगद मिलने के मामले में पूंछतांछ जारी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सौरभ शर्मा तथा उसके दो अन्य साथी आरोपियों को हमीदिया चिकित्सालय में मेडिकल के लिए भेजा गया था क्योंकि आज सौरभ शर्मा तथा उसके द्वारा साथी आरोपियों का रिमांड अवधि समाप्त होने जा रही थी मगर प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक बैठक में विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा कि जांच में असहयोग करने की स्थिति में तीनों आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ाई जाए अथवा नहीं। इस पर निर्णय होने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और सौरभ शर्मा सहित अन्य दो आरोपियों को न्यायालय ने 17 फरवरी 2025 तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए।