ग्वालियर 13 फरवरी 2025। आज सुबह सीपी कॉलोनी मुरार से अपहृत हुए बच्चे शिवाय के सकुशल मिलने पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने पुलिस, प्रशासन, मीडिया एवं ग्वालियर के सेवाभावी नागरिकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है पुलिस एवं सभी के साझा प्रयासों से यह सफलता मिली है।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इसके लिए डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा, आईजी ग्वालियर श्री अरविन्द सक्सेना, डीआईजी श्री अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा ग्वालियर सहित मुरैना, भिण्ड व अन्य समीपवर्ती जिले की पुलिस के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की है।