युवाओं एवं बालकों को रामायण के प्रति प्रेरित करेगी “रंगों में विराजे राम”: विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

ग्वालियर 16 फरवरी 2025। नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की पूर्व अधिष्ठाता एवं मध्य भारत की ख्यातिनाम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती रूप लेखा चौहान द्वारा मधुबनी चित्रकारी की विधा के माध्यम से रामायण के प्रसंगों को चित्रित कर उन्हें संकलित कर एक पुस्तक “रंगों में विराजे राम” शीर्षक के साथ प्रकाशित किया गया , “रंगो में विराजे राम “ का विमोचन विगत माह उ.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था ।
डा चौहान की ओर से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव ललित सिंह तोमर ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर रंगों में विराजे राम पुस्तक भेंट की श्री तोमर ने पुस्तक को देखकर कहा कि यह पुस्तक बालकों में तथा युवाओं में रामायण के प्रसंगों को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न करेगी तथा युवाओं एवं बालकों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से सदविचार ग्रहण करने के लिए प्रेरित करेगी। श्री तोमर ने डॉक्टर चौहान की रचना की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन के लिये शुभकामनाएँ दी ।