अधिकारियों की बैठक लेकर की आईएसबीटी के O&M की समीक्षा, नगर निगम आयुक्त भी बैठक में रहे मौजूद
प्राप्त सुझावो के आधार पर संबंधित सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो का संयुक्त दल मिलकर करेगा सर्वे
ग्वालियर 12 मार्च 2025। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) के संचालन और रखरखाव संबंधी निविदा प्रक्रिया को जल्द पूरा करे। ताकि शहरवासियों को इस नवनिर्मित आईएसबीटी का लाभ मिल सके साथ ही शहर के विकास में नया आयाम जुड़ सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित आईएसबीटी के संचालन और रखरखाव की निविदा योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस कार्य हेतु बनाई जा रही निविदा में वह सभी जरूरी प्रावधानों को शामिल किया जाए जो भविष्य में आईएसबीटी के सुचारू संचालन और बेहतर रखरखाव के लिए जरूरी हो। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय भी मौजूद थे।
बुधवार को मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आईएसबीटी से बसों के संचालन व इसके रखरखाव की योजना की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही इस हेतु तैयार प्रारंभिक निविदा ड्राफ्ट के बिन्दुओ पर भी चर्चा की।
बैठक में श्रीमती चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईएसबीटी के लैंड यूज़ संबंधित जरूरी प्रक्रिया को संबंधित टीएंडसीपी विभाग के साथ समन्वय कर पूरा करे व स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में भी रखे। वही उन्होंने आईएसबीटी पर जरूरी सेवाओ जैसे हैल्प डेस्क, चिकित्सीय सहायता, पुलिस सहायता केंद्र सहित अन्य सेवाओ का प्रावधान रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रीमती चौहान ने आईएसबीटी पर जरूरी सरकारी उपक्रमो के लिए भी अलग से जगह चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आईएसबीटी में महिला कर्मियों को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने आईएसबीटी के संचालन और रखरखाव को लेकर तैयार कि जाने वाली निविदा में हर तकनीकी पहलु को अच्छे से देखकर तैयार करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के अंत मे कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार 13 मार्च को आईएसबीटी से सभी संबंधित अधिकारीयो द्वारा संयुक्त रुप से बस रुटो का सर्वे करने की बात भी कही।