जल गंगा संवर्धन अभियान के आयोजन और कार्यान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई
भिण्ड 27 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जल गंगा संवर्धन अभियान के आयोजन और कार्यान्वयन के संबंध में बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के योजनाबद्ध कार्यान्वयन हेतु निर्देशित कर कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ 30 मार्च 2025 को किया जा रहा है, सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत जन समुदाय की उपस्थिति में जल संरक्षण व संवर्धन के 01 कार्य का क्रियान्वयन प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। यह अभियान 30 जून 2025 तक चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन भागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन सुनिश्चित किया जाए। इस अभियान के अंतर्गत जन भागीदारी और सहभागी विभागों द्वारा नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार/मरम्मत, जल स्त्रोतों में प्रदूषण के स्तर को कम करने, जल वितरण की संरचनाओं की साफ-सफाई तथा मानसून में किये जाने वाले पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारियों के कार्य किये जाएं। समाज की सहभागिता के लिए जन जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन और कार्य भी किये जायें।