भिण्ड 27 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भिण्ड जिले के समस्त अशासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल/हायर सेकेण्ड्री स्कूल के संचालक/प्राचार्यों की बैठक कम्यूनिटी हॉल मेला परिसर भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.डी. मित्तल, समस्त बीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बैठक के दौरान कहा कि नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रारंभ 01 अप्रैल से होने जा रहा है। इसलिए समस्त अशासकीय स्कूलों में एनसीआरटी की किताबें चलाई जाएं, अनावश्यक किताबें नहीं चलाई जाएं। उन्होंने स्कूल संचालकों से कहा कि एनसीआरटी की पुस्तकों के अलावा अगर अन्य कोई पुस्तक चलाना चाहते हैं तो एक समिति गठित की जाएगी जिसमें आप सभी उन अन्य पुस्तकों का नाम लिखकर समिति को सबमिट कर दीजिए, समिति द्वारा उन पुस्तकों पर निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने अशासकीय स्कूलों के द्वारा फीस वृद्वि तथा शासन के द्वारा निर्धारित किताबों, गणवेश आदि के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही स्कूल संचालकों की समस्याओं को सुना एवं उनसे सुझाव भी लिए।
कलेक्टर ने नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ की तैयारियों के संबंध में अशासकीय स्कूल संचालकों की बैठक ली
