शहर के नागरिकों को जल्द ही थीम पार्क व आईएसबीटी परियोजना का मिल सकेगा लाभ

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने निर्माण संबंधी सभी बिन्दुओ का किया निरीक्षण

ग्वालियर 05 अप्रैल 2025। शहर के नागरिकों को अब जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त थीम पार्क व अन्तर्राजीय बस टर्मिनल की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार आज शनिवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियो ने अंतरराजीय बस टर्मिनल व थीम पार्क के शेष फिनिसिंग के बचे कार्यो का निरीक्षण कर जल्द से जल्द शेष सभी कार्यो को पूर्ण करने के लिये ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर श्री नरेंद्र कुमार शर्मा, अधीक्षण यंत्री श्री सुबोध खरे, कंपनी सेकेट्री श्री प्रशांत साहू, सहायक यंत्री श्री अनिल चौहान, आईटी प्रभारी श्री नागेंद्र सक्सेना, उपयंत्री श्री काजी खलील सहित अन्य संबंधित इंजीनियर व अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों द्वारा दोनों ही परियोजनाओं में राजस्व सृजन किस प्रकार किया जा सकता इसको लेकर भी संभावनाएं देखी गई। वहीं अधिकारियों द्वारा संबंधित वेंडर को इन परियोजनाओं में आम जन सुविधाओ को और अधिक विस्तार देने के साथ जरूरी उपाय करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। आईएसबीटी के निरीक्षण के दौरान दिव्यांगजन, बुजुर्गों के लिए किए गए प्रावधानों का भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और संबंधित वेंडर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। टीम के सदस्यों ने दोनों ही परियोजना में किये गए निर्माण कार्य व अन्य प्रावधानो का निविदा शर्तो के अनुसार जांच की व अन्य जरूरी कार्यो को पूरा करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए।