जबलपुर नर्सिंग कॉलेज की प्रोफेसर प्रतिभा सिंह ठाकुर पर हो सख्त कार्रवाई

फर्जी मान्यताओं, परीक्षा में घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप, NSUI ने उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई

2020 से 2024 के बीच हुए लाखों के भुगतान की हो रिकवरी, NSUI ने शासन से की कार्रवाई की मांग

जबलपुर 5 अप्रैल 2025। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा मध्यप्रदेश में हुए बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। संगठन ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन को एक शिकायत पत्र प्रेषित कर प्रतिभा सिंह ठाकुर, सिस्टर ट्यूटर प्रोफेसर, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय जबलपुर, के विरुद्ध उचित जांच और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

NSUI का आरोप है कि प्रतिभा सिंह ठाकुर ने कई फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता और संबद्धता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विभाग द्वारा पूर्व में इन्हें नोटिस जारी किए गए थे, किंतु इसके बावजूद वर्ष 2024 में नर्सिंग काउंसिल की परीक्षाओं में इनके हस्तक्षेप से कई अनियमितताएं उजागर हुईं। परीक्षा केंद्रों पर हुई गड़बड़ियों से परीक्षा की निष्पक्षता प्रभावित हुई है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिभा सिंह ठाकुर द्वारा नर्सिंग काउंसिल से वित्तीय भुगतान हेतु लाखों रुपये के बिल प्रस्तुत किए गए और कई भुगतान नियमों के विरुद्ध स्वीकृत किए गए, जिससे वित्तीय अनियमितता उजागर होती है।

NSUI मांग की मांगें..

वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक नर्सिंग काउंसिल द्वारा किए गए सभी भुगतानों की ब्याज सहित रिकवरी की जाए।
इस पूरे प्रकरण की जांच हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाए।
दोषी पाए जाने पर प्रतिभा सिंह ठाकुर के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

NSUI ने स्पष्ट किया है कि यदि इस मामले पर त्वरित और निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो संगठन व्यापक आंदोलन करेगा और न्याय के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।