इस महीने के बाद शिकायतों का दौर होगा समाप्त-परिवहन आयुक्त श्री शर्मा
बृजराज एस तंवर भोपाल। मध्य प्रदेश के ड्राइवरों एवं गाड़ी मालिकों ने सोचा था कि चेक पोस्ट बंद हो जाएंगे तो राहत मिलेगी मगर यह क्या, पहले तो चारदीवारी में वसूली होती थी लेकिन अब तंबू लगाकर काम धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध वसूली के मामले में प्रदेश के हालात् अब पहले से भी बद्तर होते नजर आ रहे हैं हालांकि आयुक्त द्वारा इस पर नियंत्रण की पुरजोर कोशिश की जा रही है। जिसमें महूगंज/ रीवा अंतर्गत हनुमना परिवहन चेक प्वाइंट पूरे प्रदेश में अवैध वसूली के मामले में सुर्खियां बटोरने में अब्बल दर्जे पर है। जहां कभी ट्रक ड्राइवर के सिर फोड़ने की, कभी पैर तोड़ने की तो अभी हाल में बस ड्राइवर को घसीटने जैसी घटनाएं मानो आम हो गई है।
ड्राइवरों का कहना है कि बॉर्डर ही अच्छे थे वहां पर 500-600 रु में ये मान जाते थे मगर अब तो हजार-दो हजार भी इनके लिए कम पड़ते हैं जहां तक कि चालान की धमकी देकर 5 हजार तक वसूल लिए जाते हैं। कुछ दिन पहले युग क्रांति द्वारा की गई पड़ताल में पाया कि हनुमना चैक पोस्ट पर मार्च के महीने में तंबू लगाकर अंधाधुंध वसूली करते तथाकथित “कुछ परिवहन कर्मी ₹5000 की एंट्री लेते पाए गए, वाहन चालक गिड़गड़ा रहा है कि ₹1500 हमेशा देकर जाते हैं तो वह बोलता है कि हजार रुपए तो नॉर्मल का है इसमें सामान बहुत ज्यादा है, चिक चिक मत कर, नहीं तो चालान कटवा”।
इस चेकप्वाइंट पर लगातार शिकायतों के चलते मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने प्रभारी को यहां से हटा दिया था मगर उसके बाद प्रभारी बनी आरटीआई सुमन दीक्षित ने अवैध वसूली के नाम पर हाहाकार मचा दी है। स्थानीय स्तर पर कोई बवाल न हो इसलिए लोकल गाड़ियों के साथ रियायत बरती जाती है और अन्य वाहनों से इसकी पूरी भरपाई की जाती है।सूत्रों की माने तो मैडम दीक्षित और उनके सहयोगी वसूलीकर्ता धड़ल्ले से बोलते हैं कि थाना, एसपी, कलेक्टर, मिनिस्टर, कमिश्नर सबको दे रहे हैं इसलिए हमारा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता..! ज्ञात हो कि इसी चेक पोइंट के कर्मचारियों के विरुद्ध रीवा आईजी महेंद्र सिकरवार के निर्देश पर कुछ समय पूर्व अवैध वसूली का मामला दर्ज किया जा चुका है।
इनका कहना है.. चेक पॉइंट प्रभारी और आरटीओ जवाब देने से कतरा रहे हैं।
कोई पुराने मामले हो तो उनकी मुझे जानकारी नहीं है क्योंकि मेरी यहां नई पोस्टिंग हुई है, आपके माध्यम से जानकारी मिली है तो मैं अपने स्तर पर दिखवाता हूं … दिलीप सोनी, पुलिस अधीक्षक महूगंज
लगभग सभी प्रकार की शिकायतों का दौर इस महीने के बाद समाप्त हो जाएगा क्योंकि हमने चेकिंग प्वाइंटों पर बॉडी वार्न कैमरा का इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया है जिसमें वहां की पूरी गतिविधि लाइव दिखाई देगी। इन कैमराओं का डिप्लॉयड होना शुरू हो गया है और अप्रैल के अंत तक लगभग कार्य पूर्ण हो जाएगा। हनुमना चेक पोइंट की कुछ टाइम पहले शिकायत आई थी जिस पर मैंने प्रभारी को हटा दिया था और अभी आपके माध्यम से जो जानकारी मिली है उसे मैं दिखवाता हूं, मेरे पास साक्ष्यों के साथ कोई भी जानकारी अथवा मामला आता है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी..
विवेक कुमार शर्मा, आयुक्त मध्य प्रदेश परिवहन