कलेक्टर ने जनसुनवाई में एक वृद्ध आवेदक की समस्या का तत्काल किया निराकरण

कलेक्टर की पहल पर बुजुर्ग को वृद्धाश्रम में मिला आसरा

जनसुनवाई में बुजुर्ग आवेदक की समस्या हुई हल, वृद्धाश्रम में भर्ती कराया

कलेक्टर ने जनसुनवाई में 98 से अधिक प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए

भिण्ड 24 जून 2025।कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 98 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत भिण्ड श्री सुनील दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदकों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान भिण्ड जिले के मातादीन का पुरा अटेर रोड़ निवासी एक बुजुर्ग आवेदक श्री यशपाल जाटव पुत्र श्री परसराम जाटव जनसुनवाई में पहुंचे और उन्होंने अपनी व्यथा से अवगत कराया कि उनके पास रहने का कोई आसरा नहीं है। किराये पर रहते हैं, उनके पास आय का कोई साधन नहीं है। मैं अपनी स्वेच्छा से वृद्धाश्रम जाना चाहता हूं।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने वृद्ध आवेदक श्री यशपाल की समस्या को गंभीरता से सुना और उनकी समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए श्री यशपाल को वृद्धाश्रम में भर्ती कराने की व्यवस्था की है। जिला प्रशासन के प्रयासों से अब वृद्ध आवेदक श्री यशपाल बिना किसी परेशानी के वृद्धाश्रम में रह सकेंगे।

Jansunwai
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियों तत्काल निर्देशित कर वृद्ध आवेदक श्री यशपाल को वृद्धाश्रम में पहुंचाने की व्यवस्था की गई। बुजुर्ग आवेदक श्री यशपाल खुशी-खुशी वृद्ध आश्रम में भर्ती होने को पहुंच गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से त्वरित निराकरण के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।