निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई शुरू..
भोपाल 1 जलाई 2025। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने नारायणा स्कूल सहित कई बड़े निजी स्कूलों के खिलाफ कमीशनखोरी के प्रमाणों के साथ जनसुनवाई में आज शिकायत की।
त्रिपाठी ने जांच कर जबलपुर की तरह भोपाल में भी शिक्षा माफिया और स्कूल संचालको पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एडीएम निधी चौकसे ने मामले को गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच के यह निर्देश एसडीएम अर्चना शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार को दिए गए हैं।