फोर्टव्यू स्कूल एवं सिम्स हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ संपन्न

ग्वालियर 4 जुलाई 2025। सिम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कैंसर हिल ग्वालियर एवं फोर्ट व्यू स्कूल शब्द प्रताप आश्रम नंबर 3 के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 4 जुलाई 2025 शुक्रवार समय सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक फोर्ट व्यू स्कूल परिसर में लगाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री  प्रदुम्न सिंह तोमर उपस्थिति हुए।ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने सभी को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश दिया और स्वास्थ्य शिविर की प्रसंशा करते हुये शिविर के आयोजकों की प्रसंशा भी की। शिविर में सिम्म्स मल्टी हॉस्पिटेलटी के हृदय एवम डाइबिटीज रोग, हड्डी एवम जॉइंट रिप्लेसमेंट, पथरी एवम पेट रोग विशेषज्ञों द्वारा उचित उपचार एवम परामर्श दिया गया। इसी के साथ ऊर्जा मंत्री द्वारा चलाई जा रही डेंटल वेन में उपस्थित दन्त रोग विशषज्ञ के द्वारा दांतो की जांच कर उचित उपचार किया गया। शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, एवम ईसीजी की मुफ्त जांच की गई शिविर में 200 लोगों ने अपनी जांच कराई और 50 लोगों ने अपने दाँतों की जांच कराकर उपचार कराया। शिविर में आगंतुक बंधुओं को प्राथमिक रोग की दवाइयॉं भी निःशुल्क वितरित की गई। शिविर में ऊर्जा मंत्री माननीय प्रदुम्न सिंह तोमर जी द्वारा डॉक्टर्स स्टाफ, मेडिकल स्टाफ एवम पैरामेडिकल स्टाफ का शॉल, श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में सभी आगंतुक बंधूओं का साधुवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम का संचालन आयोजक समिति के सदस्य लाल सिंह पाल ने किया एवम आभार आयोजक समिति के सदस्य संजय सेन ने किया शिविर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सुनीता अरुण कुशवाह, सुरेंद्र चौहान खेम चन्द्र गुरूवानी, शशी शर्मा, चंदू सेन, मोहन विट्वेकार , गिरीश इंडापुरकर, मनोज शुक्ला दीपक शुक्ला मनोज कुशवाहा सोनू प्रजापति गिर्राज धाकड़ अरविंद तोमर जितेंद्र धाकड़ संजय माहोने संजय भीलवाड़ कैलाश कुशवाहा, मनीराम शेजवार, पीताम्बर सिंह तोमर, आशा कौरव, अशोक कौरव, कमलेश कौरव, सुखपाल शाक्य, दाताराम चौहान, सुरेंदर कौर, अंजू दीक्षित, भगवती जाटव, भानु श्रोती, वीर सिंह बृजेश शर्मा, कुलदीप पचौरी, लोकेश राजपूत, मनोज कुशवाह, पंकज जैसवाल, दीपक चौहान, रितेश चौहान, रेवती लाल वर्मा, जितेंद्र लोहिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।