
स्टेशन से ट्रेन तक चमके शौचालय, स्वच्छोत्सव में झांसी मंडल की विशेष पहल
स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत “स्वच्छ शौचालय” अभियान आयोजित झांसी, 28.09.2025। स्वच्छता ही सेवा–2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत झांसी रेल मंडल पर आज स्वच्छ शौचालय अभियान बड़े पैमाने पर संचालित किया गया। मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उरई, खजुराहो, छतरपुर, दतिया समेत सभी स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया। इस विशेष पहल का…