मानव सेवा का कीर्तिमान स्थापित हो रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में
दूसरे दिन लगभग 7650 मरीजों का हुआ इलाज, अब तक लगभग 21,500 मरीज लाभान्वित विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने शिविर में पहुँचकर चिकित्सकों व आयोजन में सहयोग कर रहे लोगों का किया उत्साहवर्धन सांसद श्री कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संभाग आयुक्त व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद 27 दिसम्बर शिविर का आखिरी…
