तिघरा बांध के फिर तीन गेट खोले गए, प्रभावित होने वालों को किया सतर्क
ग्वालियर 17 सितंबर 2024। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग ग्वालियर ने बताया है कि तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 739.25 फ़ीट है।मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए एवं तिघरा बांध में जल आवक में वृद्धि होने के कारण तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने के लिए 17…
