
गौरव दिवस पर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित अटल संग्रहालय सैलानी देख सकेंगे निःशुल्क
उन्नयीकरण परियोजना के तहत अटल म्यूजियम मे पहली बार सैलानी देख सकेगे होलोग्राफिक तकनीक से युक्त सेल्फी विद अटलजी वर्चुअल रुम को ग्वालियर 23 दिसम्बर 2024। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा महाराजबाड़ा स्थित गोरखी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सहेजने के लिए बनाया गया संग्रहालय उन्नयन कार्य…