आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में किया अटैच..
भोपाल 18 सितंबर 2025। आयुक्त की तमाम कोशिशों के बावजूद परिवहन विभाग में अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, साथ ही चेकपॉइंट प्रभारी नियमों के विरुद्ध अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जहां तक कि चेकिंग के दौरान बॉडीवार्न कैमरे का इस्तेमाल पूरे प्रदेश में बहुत कम देखने को मिल रहा है और प्राइवेट कटरों द्वारा वसूली की जा रही है।
इसके चलते आज पत्र क्रमांक 237/टीसी/2025 दिनांक 18.09. 2025 को मंडला जिला के मोतीनाला परिवहन चेकपॉइंट प्रभारी पीएस भिलाला (आरटीआई) को निलंबित किया गया है भिलाला के विरुद्ध अवैध वसूली एवं अन्य तरह की गंभीर शिकायतें थी, जिसमें प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर आयुक्त विवेक शर्मा ने इसे निलंबित किया है। निलंबन के दौरान इसका मुख्यालय परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर रहेगा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित हुए आरटीआई भिलाला पर जांच के बाद अंतिम दोष सिद्ध होता है अथवा शिकायत एवं जांच अधिकारी से साठ- गांठ करके रिवाज अनुसार फिर से प्रभारी के रूप में कहीं ताजपोसी होती है ?