ग्वालियर 18 सितंबर 2025। आज झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस विशेष जांच अभियान के अंतर्गत टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ाने हेतु यह कार्रवाई प्रभावशाली रही।
अभियान के दौरान कुल 27 मामलों में बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित यात्रा करते पाए गए यात्रियों से कुल ₹7165/- का जुर्माना वसूल कर रेल राजस्व में वृद्धि की गई।
इस जांच अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर. के. वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री रूप सिंह मीणा चेकिंग स्टाफ श्री धर्म राज मीणा, श्री राम दयाल मीणा एवं दौलत राम मीणा साथ ही रेल सुरक्षा बल (ग्वालियर) के जवान उपस्थित रहे।
झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों को भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।
ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान, 7165 रु का जुर्माना वसूला
