जी इनक्यूब की स्कूल छात्रों के लिए एक अनोखी पहल — ‘लिटिल सीईओ ऑफ ग्वालियर’ की हुई शुरुआत
ग्वालियर 04 नवंबर 2025। नगर निगम आयुक्त एवं ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संघ प्रिय के मार्गदर्शन में ग्वालियर में एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने और बच्चों में नवाचार(Innovation), रचनात्मकता (Creativity) तथा उद्यमिता (Entrepreneurship) की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी के जी इंक्यूब सेंटर द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के माध्यम से छात्रों को छोटी उम्र से ही स्टार्टअप्स और व्यवसाय की सोच से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर और स्टार्टअप लीडर्स बन सकें।
इस पहल के अंतर्गत जी इनक्यूब टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्कूल में बूट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में एक प्रेरणादायक बूटकैंप का आयोजन किया।
इस अवसर पर जी इनक्यूब के डायरेक्टर श्री गौरव शाक्य, तथा टीम सदस्य सुश्री मेघा उपाध्याय और सुश्री श्रुति अग्रवाल उपस्थित रहीं। बूटकैंप में छात्रों को स्टार्टअप्स, आइडिया जेनरेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की मूलभूत जानकारी दी गई। बूट कैम्प के तहत छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने इनोवेटिव आइडिया साझा किए और जाना कि कैसे वे ‘लिटिल सीईओ’ का खिताब जीत सकते हैं। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी ऑक्सफोर्ड स्कूल में भी जी इनक्यूब द्वारा सफल बूटकैंप आयोजित किया जा चुका है।
आने वाले दिनों में जी इनक्यूब कई और स्कूलों में ऐसे बूटकैंप आयोजित करने जा रहा है,जिससे अधिक से अधिक बच्चों को इस पहल से जोड़ा जा सके। ‘लिटिल सीईओ’ पहल में अगर किसी भी छात्र के पास कोई नया और इनोवेटिव आइडिया है तो वह नीचे दी गई लिंक पर जाकर या QR कोड स्कैन करके रजिस्टर कर सकता है — और बन सकता है ग्वालियर का अगला लिटिल सीईओ!
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScM22JOUwc3dqTS1sjy5c8YwF27xSfSx-hymm6bWvnwaJCUag/viewform?usp=header

