कार्यकर्ता-सहायिका को फटकार, वेतन कटने के निर्देश
आलीराजपुर 17 नवंबर 2025। जिले में आंगनवाड़ियों की व्यवस्था सुधारने और बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने सोमवार को कलेक्टर कक्ष से ही वीडियो कॉल के माध्यम से आधारकूच स्थित बडमानी फालिया की आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान मेन्यू के अनुरूप भोजन न मिलने और बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल कार्यकर्ता और सहायिका को फटकार लगाई तथा दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
मेन्यू से अलग भोजन व बच्चों की कम संख्या पर कलेक्टर सख्त
वीडियो कॉल पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में दिए जा रहे भोजन को देखा, बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली और वहां दी जा रही नैतिक शिक्षा को लेकर प्रश्न पूछे।
जांच में पाया गया कि—मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया था, बच्चों की उपस्थिति तय मानक से कम थी, नाश्ते की गुणवत्ता भी मानकों पर खरी नहीं उतरी।
इन खामियों पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हिना बामनिया और सहायिका कविता मंडलोई को कड़ी फटकार लगाते हुए दोनों के 2-2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
साथ ही संबंधित शक्ति समूह को मेन्यू के अनुसार भोजन न देने पर उसे हटाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पर भी नाराज़गी, निगरानी और जांच की नई व्यवस्था
निर्देशों के दौरान कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर असंतोष जताते हुए कहा कि आंगनवाड़ियों में गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनका मूल दायित्व है। कलेक्टर माथुर ने स्पष्ट कहा कि आंगनवाड़ियों का नियमित औचक निरीक्षण वीडियो कॉल और फील्ड भ्रमण दोनों माध्यमों से होगा। क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा।
गुणवत्ताहीन भोजन या मेन्यू से विचलन पाए जाने पर जिला और ब्लॉक अधिकारियों पर भी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी बच्चों के पोषण, सुरक्षा और शुरुआती शिक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण संस्थान हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
