केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने प्रभारी मंत्री श्री सिलावट की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए निर्देश
शहर में 10 हजार करोड़ से अधिक लागत से निर्माणाधीन बड़े-बड़े विकास कार्यों की हुई समीक्षा
मंत्रिगण श्री कुशवाह व श्री तोमर भी बैठक में हुए शामिल
ग्वालियर 10 दिसम्बर 2025। ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास के लिये मंजूर हुए सभी बड़े-बड़े विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये कार्यवार ग्रोथ चार्ट तैयार करें। ग्वालियर में वर्तमान में लगभग 10 – 12 हजार करोड़ रुपए लागत की बड़ी-बड़ी विकास परियोजनायें निर्माणाधीन हैं। इनके पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी। इसलिये कार्यों को गुणवत्ता के साथ व समय-सीमा में पूर्ण कराएँ। इस आशय के निर्देश केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में आयोजित हुई शहर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में ग्वालियर शहर की सड़कों के मरम्मत कार्यों की खासतौर पर समीक्षा की गई।
बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में एलीवेटेड रोड के दोनों चरण, चंबल परियोजना सहित शहर के अन्य पेयजल प्रोजेक्ट, आगरा-ग्वालियर सिक्सलेन एक्सप्रेसवे, वेस्टर्न बायपास, अम्बेडकर धाम, मल्टीलेवल पार्किंग महाराज बाड़ा, हजार बिस्तर अस्पताल अंडरपास एवं सीवरेज प्रोजेक्ट सहित शहर के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायकगण डॉ. सतीश सिकरवार, श्री मोहन सिंह राठौर व श्री साहब सिंह गुर्जर, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। साथ ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय व अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सड़कों के लिये धनराशि लाने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
बैठक में निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में जनप्रतिनिधिगणों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात कर ग्वालियर शहर की सड़कों की मरम्मत व निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने का आग्रह करेगा। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रभारी मंत्री सहित ग्वालियर से जुड़े मंत्रिगण, विधायकगण, महापौर, नगर निगम सभापति एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल रहेंगे। शहर की सड़कों की समीक्षा के दौरान बैठक में जानकारी दी गई कि दो माह पहले शहर में 171 सड़कें रेड जोन में थीं, इनमें से 8 सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं और अब 163 सड़कें रेड जोन में बची हैं। इन सड़कों के निर्माण के लिये लगभग 170 करोड़ रुपए की धनराशि की जरूरत होगी। नगर निगम एवं विभागों द्वारा अपनी-अपनी निधि से भी सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।
खास बातें एवं निर्देश
एलीवेटेड रोड के दोनों चरण में भू-अर्जन की कार्रवाई अंतिम चरण में । पहले चरण का काम नवम्बर 2026 तक व दूसरे चरण का काम नवम्बर 2027 तक होगा पूर्ण ।
वेस्टर्न बायपास का काम शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जनवरी माह में शुरू हो जायेगा काम ।
जौरासी में निर्माणाधीन अम्बेडकर धाम का काम तेजी से जारी । काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश । दोनों चरण के काम जून 2027 तक होंगे पूरे।
आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ग्वालियर से आगरा की 35 किलोमीटर दूरी कम होगी। भू-अर्जन के 238 करोड़ में से 117 करोड़ रुपए वितरित ।
महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के निचले तल में जल भराव की समस्या के निदान के लिये तकनीकी विशेषज्ञों की राय लेने के निर्देश ।
चंबल प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने पर जोर ।
शहर के 61 से 66 वार्ड की 950 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट व वार्ड-1 से 60 के लिये एक हजार करोड़ के पेयजल योजना की डीपीआर अगले शुक्रवार तक भोपाल भेजने के निर्देश।

महाराज बाड़ा पर शासकीय मुद्रणालय में औद्योगिक संग्रहालय का काम मौजूदा माह में होगा पूर्ण।
शहर की ड्रेनेज व सीवेज समस्या से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिये कार्यवार लाल-पीले-हरे चार्ट तैयार करें।
भिण्ड रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार मौजूदा माह में पूर्ण कराया जाए।
अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्लानिंग करें।
