झांसी। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 08 जनवरी 2026 को झांसी मंडल में अपनी सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुकरणीय कार्यशैली से मंडल के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि करने वाले टिकट चेकिंग कर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
झांसी मंडल के टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा निरंतर, योजनाबद्ध एवं सघन टिकट जांच अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप मंडल ने टिकट जांच के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक टिकट जांच से ₹32.99 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय ₹22.18 करोड़ रही थी। इस प्रकार टिकट जांच से होने वाली आय में ₹10.81 करोड़ की वृद्धि के साथ 48.74 प्रतिशत की सराहनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो टिकट चेकिंग कर्मियों की मेहनत, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
सम्मानित किए गए टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम 06 माह में अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्चतम आय (Highest Earning) अर्जित की गई है। इन कर्मियों ने न केवल बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया, बल्कि यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई, जिससे भारतीय रेल की छवि सुदृढ़ हुई है।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा टिकट चेकिंग कर्मियों के अनुकरणीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह, निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करते हुए मंडल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने हेतु प्रेरित किया गया।
आय अर्जन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित टिकट चेकिंग कर्मियों के नाम निम्नवत हैं
श्री नन्द किशोर, श्री वीरेंद्र वर्मा, श्री राजीव आर्य, श्री प्रमोद कुमार, श्री राजन कुमार सिंह, श्रीमती शालिनी धुरिया, श्री राजेंद्र सिंह, श्री मनोज नगरिया, श्रीमती अलका श्रीवास्तव, श्री मुदस्सर खान, श्री रूपेंद्र कुमार, श्री महेंद्र सिंह पटेल, श्री हमीद खान, श्री ताज अब्बास, श्री सोनू राय, श्री चेतराम वर्मा।
