ग्वालियर 11 जनवरी 2026। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वर्ष 2026 के स्वागत में नववर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन आज दिनांक 11 जनवरी, रविवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यालय महाराणा प्रताप भवन, कुंज विहार कॉलोनी फ़ेस-2 शताब्दीपुरम पर दोपहर 2 बजे से किया गया।
अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ललित सिंह तोमर ने बताया के कार्यक्रम की अध्यक्षता इजी. मोहर सिंह जादौन ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर राजेंद्र सिंह भदौरिया ने समारोह में उपस्थित क्षत्रिय बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि क्षत्रिय समाज को अपने अतीत की गरिमा को स्वर्णिम भविष्य का आधार बना कर वर्ष 2026 के लिये यह प्रण करना चाहिए कि एक समाज के रूप में हम सभी आम सहमति से संपत्ति एवं पारिवारिक विवाद आपसी तालमेल से सुलझायें तथा क्षत्रिय समाज को एक आदर्श समाज के रूप में स्थापित करें। कार्यक्रम में स्वागत भाषण ज़िलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया ने तथा आभार रघुराज सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित क्षत्रिय समुदाय ने स्वल्पाहार का आनंद लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजपाल सिंह तोमर, के. पी. सिंह भदौरिया, रमेश सिंह भदौरिया, भंवर सिंह जादौन, क़ायम सिंह कुशवाह, बृजेन्द्र सिंह तोमर, डा एस एस जादौन, डा जे.बी.एस. कुशवाह, डा. संतोष सिंह तोमर, संजय सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह भदौरिया, श्रीमती संध्या राठौर, नरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय सिंह राठौर , अभिलाख सिंह भदौरिया, अचल सिंह जादौन, अनंन्तराम सिंह कुशवाह, हीरेंद्र सिंह जादौन, राघवेंद्र सिंह राजावत, प्रवीण सिंह तोमर सहित सैंकड़ों क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।
