NSUI ने प्रशासन से स्टाफ नर्स नेहा सोनी और डॉ हरि सिंह को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग
छात्र छात्राओं के साथ धोखाधड़ी हुई है दोषियों को सजा दिलाएंगे – NSUI नेता रवि परमार
भोपाल – आष्टा के फर्जी महादेव नर्सिंग कॉलेज के मामले में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर आष्टा बीएमओ ने कालेज संचालक सहित फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने वाले हमीदिया नर्सिंग कॉलेज भोपाल की स्टाफ नर्स निरीक्षक नेहा सोनी एवं गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ हरि सिंह पर आष्टा पुलिस ने 27 फरवरी 2024 को भादवि की धारा 419 ,420,409, 218, 467,468, 471, 120 -बी का मुकदमा दर्ज किया था आरोपी जब से फरार हैं।
4 मार्च 2024 सोमवार को स्टाफ नर्स नेहा सोनी और डॉ हरि सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए आष्टा न्यायालय में जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया था जिसकी आज आष्टा सेशन कोर्ट में सुनवाई हैं जिसमें कालेज की छात्रा मोनिका मेवाड़ा ने कोर्ट पहुंच कर आपत्ति दर्ज कराई ।
जमानत निरस्त पर एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग छात्र छात्राओं के अन्याय हुआ हैं दोषियों की किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को हम सजा दिलवाकर रहेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो छात्र छात्राओं को लेकर उच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाएंगे।
एनएसयूआई प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने भाजपा सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग महा फर्जीवाड़े में सीहोर जिला भी शामिल हैं सीबीआई की जांच रिपोर्ट में भी सीहोर के 70 प्रतिशत कालेज फर्जी पाएं गए हैं जिसमे सीहोर के अधिकांश फर्जी नर्सिंग कॉलेजों का निरीक्षण स्टाफ नर्स नेहा सोनी और डॉ हरि सिंह ने किया था और फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दिलवाने के फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर शासन को दी थी शासन ने इनकी फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी थी।