केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की जीत को बताया ऐतिहासिक
ग्वालियर 4 जून 2024। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मिली जीत का श्रेय ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा के समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं को देते हुए ग्वालियर में मोदी हाउस स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय पर आयोजित जीत के ज़श्न में शरीक हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्वालियर से निर्वाचित भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाहा को मिठाई खिलाई और गले मिलकर बधाई दी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत मिलना इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश के वाशिंदे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करते हैं और देश में उन्हीं की सरकार चाहते हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भिण्ड, मुरैना और ग्वालियर भाजपा की जीत में ऐतिहासिक परम्परा का निर्वहन करने के लिए यहां के मतदाताओं का धन्यवाद और बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की रिकार्ड मतों से जीत के लिए वहां के मतदाताओं को भी कोटि-कोटि बधाई और साधुवाद।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी मंडल पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया।