प्रचंड जीत पर भाजपा चुनाव कार्यालय मोदी हाउस में मना जश्न

ग्वालियर 4 जून 2024 । हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मप्र के मन में और देश के दिल में बसे हैं। मध्यप्रदेश को लगातार उनका प्यार और आशीर्वाद मिला है तथा प्रदेश की जनता भी उनके प्रति अगाध विश्वास और श्रद्धा रखती है। इसी श्रद्धा और विश्वास के चलते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गारंटी दी, जनता ने उस पर भी विश्वास किया और भाजपा पर भरपूर प्यार और आशीर्वाद लुटाया है। पार्टी को मिली इस शानदार सफलता के लिए प्रदेश की जनता तथा प्रधानमंत्री को हम प्रणाम करते है और हृदय से धन्यवाद देते हैं। यह बात पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने मंगलवार को मोदी हाउस में मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर प्रचंड जीत के बाद खुशी मनाते हुए कही। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर एवं मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।

जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली विराट विजय यह बताती है कि प्रदेश में मोदी मैजिक चला है। मध्यप्रदेश में भाजपा को एक बार फिर शानदार जीत मिली है। भाजपा सरकार ने ग्वालियर में जो प्रगति और विकास के काम किए है, उन्हें जनता ने अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है।

इस अवसर पर ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह ने अपनी जीत पर (70210 वोटों से) कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, वरिष्ठ नेतृत्व, कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन का हृदय से धन्यवाद देता हंू। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मप्र की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है। मप्र की जनता ने 29 की 29 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ने बहुत मेहनत की है। उसी का परिणाम है कि हम मप्र में 29 सीटें जीतने में सफल हुए । उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर लोगों ने भरोसा दिखाया है और तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी जी की भाजपा सरकार बनाने का संकल्प पूरा किया है।

श्री भारत सिंह कुशवाह ने चुनाव जीतने के बाद श्री मंशापूर्ण हुनमान मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उसके बाद श्री कुशवाह मप्र विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के 29 नंबर स्थित निवास पर पहुंचे जहां श्री तोमर ने माला पहनाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, करैरा विधायक रमेश खटीक, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू, रामनाराएं दुबे रम्मू, वीरेन्द्र जैन, बज्जर सिंह गुर्जर, विवेक जोशी, रामेश्वर भदौरिया, अशोक जादौन, धर्मेंद्र राणा, विनय जैन, राकेश माहौर, अमित जादौन, दारा सिंह सेंगर, धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, मनमोहन पाठक, अमित बंसल, विनय शर्मा, बृजमोहन शर्मा, योगेंद्र, जावेद चैरसिया, शिवराम जाटव, रेशु राजावत, श्रीमती सुमन शर्मा, गिरिजा गर्ग जाटव, किशोर राठौड़, यश शर्मा, सुघर सिंह पवैया, गिर्राज कंसाना, संतोष गोडयाले, सोनू मंगल, श्रीमती शकुन्तला परिहार, श्रीमती अनुराधा शर्मा, गौरव वाजपेयी, भारत शाक्य, आकाश सिंह भदौरिया, अट्टू सिकरवार, महेंद्र श्रीवास्तव, रामदास मिश्रा, अशोक साहू, हर्ष श्रीवास्तव, श्सुभाष शर्मा,सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।