मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति सांसद कुशवाह ने जताया आभार
ग्वालियर 04 जुलाई 2024/ मध्यप्रदेश के इस साल के बजट में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की 11 महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिये 60 करोड़ 47 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। सड़कों की स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया है।
सांसद कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जौरासी-आंतरी-एराया-कछौआ-बड़की सराय-छीमक मार्ग के निर्माण के लिये 45 करोड़, करहिया से दुबही मार्ग निर्माण के लिये एक करोड़ 89 लाख, मेहगांव से भुण्डेश्वर मार्ग 2 करोड़ 52 लाख, बनियातोर पहुँच मार्ग के लिये एक करोड़ 68 लाख, डबका पहुँच मार्ग के लिये एक करोड़ 85 लाख, सिमरिया पहुँचमार्ग के लिये एक करोड़ 26 लाख, डांडा खिड़क भंवरपुरा मद्दा खो सड़क मार्ग के लिये लगभग एक करोड़, जनकपुर टेकनपुर से संदलपुर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिये एक करोड़ 26 लाख, बरौआ से कल्लू का पुरा मार्ग के लिये डेढ़ करोड़, चरखा से नहर की पुलिया मार्ग के लिये डेढ़ करोड़ एवं पिछोर-बड़ेरा मार्ग पर कल्वर्ट निर्माण के लिये एक करोड़ रूपए की धनराशि का प्रावधान बजट में किया गया है।