पंजीयन विभाग ने लिया खबरों पर संज्ञान

समस्त उप पंजीयक एवं वरिष्ठ उप पंजीयक को जारी हुए नोटिस…

ग्वालियर 19 जुलाई 2024। युग क्रांति एवं स्वदेश न्यूज़ की खबरों में लगातार सुर्खियों में बना ग्वालियर का जिला पंजीयन कार्यालय एक बार फिर सुर्खियां में आया जब युग क्रांति एवं स्वदेश न्यूज़ की टीम द्वारा कार्यालय में अपने ऑपरेशन के बाद स्वदेश न्यूज़ चैनल पर चली खबर के उपरांत ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया और जिस पर आनन- फानन में वरिष्ठ जिला पंजीयक डीके गौतम एवं जिला पंजीयक अशोक शर्मा ने कार्यालय का निरीक्षण किया एवं तत्काल प्रभाव से कार्यालय में पदस्थ समस्त उप पंजीयकों कॉल नोटिस जारी कर दिए गए।

वरिष्ठ जिला पंजीयन दिनेश कुमार गौतम ने अपने इस नोटिस में उल्लेख किया कि” उप पंजीयक कार्यालय के संबधं में न्यूज चैनल में प्रसारित न्यूज में आपके कैबिन के फोटो दिखाये गये है जिसमें आपके कैबिन में कार्यालयीन स्टाफ न होकर प्राईवेट लड़के / सेवा प्रदाता को कार्य करते हुये बताया गया है, एंव आप अपनी सीट पर उपस्थित नहीं थे, निरीक्षण के दौरान भी आप कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये, कार्यालय में उपस्थित नहीं के संबध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें।

साथ ही चेतावनी देते हुए लिखा कि आपको निर्देशित किया जाता है कि आप कार्यालयीन समय सुबह 10:00 से 6:00 तक कार्यालय में उपस्थित रहकर दस्तावेज पंजीयन करना सुनिश्चित करें एंव उपपंजीयक कार्यालय में प्राईवेट लड़के अथवा सेवा प्रदाता कार्य करते हुये नहीं पाये जाये। भविष्य में निरीक्षण के समय अगर आप कार्यालय में अनुपस्थित पाये जाते है तो आपके विरूद्ध महानिरीक्षक पंजीयन को अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र लिखा जायेगा।
उप पंजीयक मानवेंद्र सिंह भदोरिया की कार्यालय में हमेशा अनुपस्थित रहने एवं अन्य शिकायत के चलते जिला पंजीयन अशोक शर्मा ने अलग से नोटिस जारी किया है।

इनको थमाए नोटिस..

ग्वालियर जिला पंजीयन कार्यालय में पदस्थ 6 उप पंजीयक जिनमें मानवेंद्र भदोरिया, के एन वर्मा, कपिल व्यास, श्वेता चंदेरिया, निधि जादौन एवं मनोज सिहारे शामिल है।

इस विभाग की बहुचर्चित खबर पर एक नजर …

रजिस्ट्री नामांकन एवं स्टांप विभाग में हजार करोड़ से भी बड़ा भ्रष्टाचार..