खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई, आबकारी विभाग ने की करवाई

जिला प्रशासन की टीम ने किया औचक निरीक्षण..

शराब के अवैध अहाते मिलने पर होगी कठोरतम कार्रवाई.

खबर एवं शिकायत पर लिया कलेक्टर ने संज्ञान..

ग्वालियर 19 जुलाई 2024। शासन के निर्देशों उल्लंघन कर शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार की देर शाम मदिरा की विभिन्न दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की। जिला प्रशासन की टीम ने गोला का मंदिर स्थित मदिरा की एक दुकान के पीछे से अवैध रूप से संचालित अहाता पकड़ा है।

जिला प्रशासन की टीम में शामिल एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान गोला का मंदिर के समीप स्थित मदिरा की दुकान के पीछे एक अवैध अहाता मिला है। टीम को इस अहाता में लगभग 30 लोग बैठे मिले। इस मदिरा दुकान के खिलाफ आबकारी अधियनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने साफ किया है कि जिले में शराब के अवैध विक्रय एवं गैर कानूनी अहातों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है जिला प्रशासन की छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
छापामार कार्रवाई के लिए गई टीम में एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह, एसडीएम मुरार श्री अशोक सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुनीष सिकरवार एवं आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे।

खबर एवं शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान..

युग क्रांति द्वारा गत माह  ग्वालियर में संचालित हैं शराब के अवैध आहते.. खबर प्रकाशित की गई जिसमें चिरवाई नाका, चंद्रबदनी नाका, तानसेन रोड, एमएलबी रोड एवं भिंड रोड महाराजपुर की दुकानों साथ खुलेआम अवैध आहतों के संचालन का वीडियो सबूतों के साथ जानकारी प्रकाशित हुई । आबकारी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी उन्होंने कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखाई क्योंकि ये सब इस विभाग की मिली भगत से ही चल रहा है। इसके उपरांत यह  मामला खबर एवं शिकायत पत्र के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के संज्ञान में लाया गया और उन्होंने तब जिस तरह युग क्रांति प्रतिनिधि को ठोस कार्यवाही करने के लिए आस्वस्त किया था उसी मुहिम का ट्रेलर आज देखने को मिला।

पढ़िए पूर्व में प्रकशित ये खबर..

ग्वालियर में संचालित है शराब के अवैध आहते, महंगे दामों पर बेची जा रही है शराब