हरिशंकरपुरम के मुक्तानंद आश्रम की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर लगी रोक

खबर पर हुई तत्काल कार्यवाही, जांच में उजागर हुए कुछ नए तथ्य..

ग्वालियर 31 जुलाई 2024। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण मामले में 3 दिन पहले युग क्रांति द्वारा पटवारी हल्का महलगांव के अंतर्गत स्थित हरिशंकरपुरम कॉलोनी में मुक्तानंद आश्रम की शासकीय भूमि पर भूमाफिया द्वारा भवन बना कर बेचे जाने की खबर प्रकाशित की गई। इस खबर को झांसी रोड अनविभागीय अधिकारी विनोद सिंह ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए सिटी सेंटर तहसीलदार अनिल राघव को अविलंब जांच करने के निर्देशि जारी किए।

इस क्रम मे महलगांव हल्का के पटवारी ने उसी शाम रविवार को मौके पर  पहुंचकर काम रुकवाया एवं सोमवार को पड़ताल की और कल मंगलवार को राजस्व निरीक्षक सहित टीम ने मौके पर दोबारा गहन जांच की। जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि मंजू श्रीवास्तव के नामांकित तथाकथित कागजातों के आधार पर रजत श्रीवास्तव हरिशंकरपुरम में स्थित मुक्तानंद आश्रम की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1352 के भाग पर अवैध रूप से निर्माण कर रहा है।

सूत्रों की माने तो जांच के दौरान राजस्व अमले को स्थानीय रह वासियों के द्वारा अन्य यह जानकारी प्राप्त हुई कि रजत श्रीवास्तव के पिता धीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा बनवाया गया मकान भी अपने अंदर शासकीय जमीन (रोड/ नाला) को समेटे हुए हैं साथ ही श्रीवास्तव एवं सहयोगियों द्वारा काटी गई सांई नगर कॉलोनी के अंतर्गत लेआउट में छोड़े हुए पार्क एवं कम्युनिटी हॉल की खुली भूमि पर बिना अनुमति अनाधिकृत तरीके से बेसमेंट के साथ तीन- चार मंजिला इमारत माफिया श्रीवास्तव के द्वारा बनवा दी गई जिसका धड़ल्ले से उपयोग एवं उपभोग रजत श्रीवास्तव एवं मंजू श्रीवास्तव द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है।

इस खबर पर हुआ असर..

हरिशंकर पुरम ग्वालियर में सरकारी जमीन पर बिल्डिंग बनाकर हो रहा है अवैध कब्जा