hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbet

खबर पर लिया संज्ञान, जांच के आदेश के साथ अब भुगतान पर लगी रोक

स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा भिंडरोड पर निर्माणाधीन “किला द्वार” का गुणवत्ता विहीन बोगस निर्माण मामला..

ग्वालियर। अभी हाल में युगक्रांति द्वारा तकरीबन 3 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा लक्ष्मणगढ़ भिंड रोड पर ग्वालियर की ऐतिहासिक धरोहर एवं समृद्धि का प्रतीक “किला द्वार”का गुणवत्ता विहीन बोगस निर्माण का मामला उजागर किया था जिसमें साफ तौर पर दरवाजे के मुख्य बीम को झूला की तरह मध्य से नीचे की तरफ झुका हुआ देखा जा सकता है। युगक्रांति द्वारा प्रशासन को आगाह करते हुए इस बात से चेताया कि ऐतिहासिक समृद्धि एवं संस्कृति की धरोहर का ये प्रतीक निश्चित रूप से बहुत जल्द बड़ी दुर्घटना का प्रतीक बनेगा तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ? इस बात की गंभीरता को मध्य नजर स्मार्टसिटी की कार्यपालन अधिकारी नीतू माथर ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश किये और जांच एजेंसी के रूप में सीपीडब्ल्यूडी विभाग को जांच सौंपने के लिए निर्देशित किया साथ ही नवागत ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस निर्माण को दुरुस्त होने तक ठेकेदार फर्म प्रगमेटिक इंटरप्राइजेज के भुगतान पर रोक लगा दी है। जांच रिपोर्ट आने पर यदि मटेरियल गुणवत्ता के मापदंडों में कमी पाई गई तो इस निर्माण को दोबारा करवाया जाएगा।

इस खबर पर हुआ असर..

 ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है गुणवत्ता विहीन बोगस निर्माण