अतिवृष्टि आपदा प्रबंधन में नगर निगम द्वारा किया जा रहा है सिर्फ आडंबर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने शिकायत नोट करने के अलावा कुछ भी नहीं किया..

ग्वालियर 13 सितंबर 2024।जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर जिले में लगातार हो रही बरसात को ध्यान में रखकर वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में रहते हुए उन्होंने बुधवार को संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव से फोन से चर्चा कर अधिक वर्षा से जिले में निर्मित हुई वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी उन्होंने इस संबंध में चर्चा की। श्री सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि को ध्यान में रखकर पूरा एहतियात बरतें। व्यवस्थायें ऐसी रहें, जिससे बाढ़ या अधिक जलभराव की स्थिति बनने पर जरूरतमंदों तक तत्काल मदद पहुँच जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय होकर काम करे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने यह भी निर्देश दिए कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में सहायता के लिये सूचना प्राप्त होने पर संबंधित को तत्काल मदद पहुँचे, इसमें देरी न हो। साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष में शिकायतों को दर्ज कर उनका निराकरण किया जाए।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने शिकायत नोट करने के अलावा कुछ भी नहीं किया..

बाढ नियंत्रण कक्ष में प्रभारी के रूप में सहायक यंत्री राजू गोयल प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, प्र. सहायक यंत्री वेद प्रकाश निरंजन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं कर संग्राहक चिम्मल कटारे रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहें। इनके द्वारा कायतकर्ता के फोन उठाने की कोशिश के साथ शिकायत रजिस्टर्ड में दर्ज तो की गई मगर उस पर अमल बिल्कुल नहीं हुआ। आपातकाल के इन हालातो में किसी भी जरूरतमंद को कोई भी सहायता नहीं पहुंचाई गई जिसकी पुष्टि कंप्लेंट रजिस्टर में दर्ज किसी भी शिकायतकर्ता के मोबाइल पर बात करके की जा सकती है। युग क्रांति प्रतिनिधि द्वारा शिकायत दर्ज करने वाले पुरुषोत्तम शर्मा दीनदयाल नगर, किशन ढींगरा चेतकपुरी,दीपाली जदौन आदित्यपुरम, धनराज गॉड बिरला नगर, सीमा दवेदी से बैंक कॉलोनी, अमित दुबे शील नगर, सुगंधी रघुवंशी आनंद नगर, डॉ नवीन रघुवंशी विनय नगर, उमा तिवारी बैंक कॉलोनी आदि सहित 50 से अधिक जरूरतमंदों से संपर्क करने पर साफतौर पर पता लगा कि नगर निगम का बाढ़ नियंत्रण कक्ष आपातकाल के इन हालातो में खानापूर्ति के रूप में रजिस्टर मेंटेन करने के अलावा जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर रहा।

तभी इस क्रम में युग क्रांति प्रतिनिधि ने जरूरतमंद एवं शिकायतकर्ता ब्रजवीर सिंह तोमर की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए स्वयं बाढ़ नियंत्रण प्रभारी वेद प्रकाश निरंजन को कल 12 सितंबर रात 9:30 पर एवं चिम्मल कटारे को 10:00 के बाद लगातार संपर्क करते हुए बताया कि नगर निगम के वार्ड 18 में स्थित दीनदयाल नगर के पास शिव नगर कॉलोनी में लगातार बाहर से काफी तादात में पानी आ रहा है जिसके चलते इतनी तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है कि कुछ ही घंटे में पुरी कॉलोनी डूबंत में आ जाएगी। तमाम फोटो वीडियो भेजने के बावजूद भी 15 घंटे के बाद भी निगम ने मौके पर पहुंचने तक की जहमत नहीं उठाई, समस्या दूर करना तो दूर की बात है। संबंधित प्रभारियों ने इस पर टालमटोल वाले गोल-गोल जवाब दिए। तद्दुपरांत पूरे मामले को नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने इस पर तत्काल एक्शन लेने की बात कही। फिलहाल यहां पर जल भराव की स्थिति अभी भी जारी है।