तीसरी, छठवी व नौवी कक्षाओं के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया हिस्सा
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत जिले भर के सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार 4 दिसम्बर को सर्वेक्षण हुआ। परख सर्वेक्षण में तीसरी, छठवीं व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों व शिक्षों ने हिस्सा लिया। संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री दीपक पाण्डेय, राज्य शिक्षा केन्द्र के ओआईसी श्री आर पी भारती एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण कर परख सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
जिला परियोजना समन्वयक श्री तोमर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में हुए राष्ट्रीय परख-2024 सर्वेक्षण में कक्षा 3 की 47 शालाओं के 108 शिक्षक एवं 1023 बच्चों द्वारा सहभागिता की गई। इसी तरह कक्षा 6 के 40 शालाओं में पदस्थ 112 शिक्षक व 953 बच्चों एवं कक्षा 9 के 54 शालाओं के 208 शिक्षकों व 1380 बच्चों द्वारा परख सर्वेक्षण में भाग लिया गया।
ज्ञात हो परख सर्वेक्षण के आधार पर शिक्षा में गुणवत्ता सुधार एवं शिक्षा के लोकव्यापीकरण के लिये नीतियां तैयार की जाती हैं।