परिवहन विभाग में खींचतान के पीछे वर्तमान एवं पूर्व मंत्री के बीच अवैध कमाई पर वर्चस्व की जंग- यादव

परिवहन मत्री के निज सचिव पर भी साधा निशाना..

भोपाल 30 दिसंबर 2024। पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए माल्थौन में अवैध वसूली की शिकायत का मुद्दा उठाया था। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में चर्चा हुई और विभागीय गड़बड़ियों की जांच की मांग की गई। इसके बाद से परिवहन विभाग विवादों में घिर गया है। दरअसल परिवहन विभाग में मची खींचतान के पीछे पूर्व एवं वर्तमान मंत्री के बीच अवैध कमाई पर वर्चस्व की जंग है। यह बात प्रेसवार्ता कर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस मालथौन चौकी की शिकायत भूपेंद्र सिंह ने की है, वहां कुछ समय पूर्व ही एक महिला अधिकारी की नियुक्ति हुई थी। जब इस मामले पर कार्रवाई हुई तो वर्तमान परिवहन मंत्री के स्टाफ ने कार्रवाई को रुकवा दिया। मनोज यादव ने आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री के निजी सचिव (पीए) वीरेंद्र तिवारी द्वारा विभाग के कामकाज में अत्यधिक हस्तक्षेप किया जा रहा है। तिवारी की संपत्ति की सरकार से जांच की मांग करता हूं।

ज्ञात हो कि लोकायुक्त और ईडी के शिकंजे में फंसा परिवहन का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के द्वारा जिन डमी कैंडिडेट के रूप में दतिया जिला के चिरूला बेरियल पर रितु रघुवंशी, माल्थोन बैरियर पर आरटीआई मार्को, कवासा बेरियल पर आरटीआई रत्नाकर उइके, शिवपुरी जिला के करेय परोड़ा बैरियर पर टीएसआई कृष्णकांत पुरोहित और छतरपुर जिला की पहाड़ी बंदा चेक पोस्ट पर टीएसआई आकाश शितोले को रखा गया है इन्हीं में से एक माल्थोन बेरियल पर पदस्थ हुई आरटीआई मार्को है। जिस पर पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए माल्थोन चौकी पर अवैध वसूली की शिकायत की है। मनोज यादव द्वारा लगाए आरोपों में भी इसी इसी आरटीआई महिला का जिक्र किया गया है साथ ही वर्तमान मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के निजी सचिव वीरेंद्र तिवारी द्वारा अत्यधिक हस्तक्षेप करने जैसे आरोप से जाहिर होता है कि सौरभ शर्मा के रूप में परिवहन कांड में कहीं न कहीं ये भी अहम भूमिका में है!