ग्वालियर 11 जनवरी 2025। ग्वालियर शहर के वैभव एवं विरासत को और निखारने एवं शहर में प्रवेश करने वाले नागरिकों को शहर की विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा शहर के 4 प्रवेश मार्गो पर 4 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे है जिनमे से 3 प्रवेश द्वार का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष भिंड बायपास पर प्रगतिरत किले की थीम पर बनाये जा रहे प्रवेश द्वार का आज शनिवार को नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने निरीक्षण किया, औऱ संबंधित अधिकारियों को निमार्ण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के जरुरी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी, नगर निगम सहीत निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने शहर के भिंड बायपास प्रवेश द्वार का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट को देखा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीओ ने निगम आयुक्त श्री वैष्णव को प्रवेश द्वार के निर्माण से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। श्री वैष्णव ने निर्देशित किया कि प्रवेशद्वार के निर्माण में ग्वालियर की ऐतिहासिकता को बखूबी दर्शाने के साथ प्रवेशद्वार पर ग्रीनरी, टॉयलेट व अन्य मूलभूत सुविधाओ का विशेष प्रावधान रखा जाए। ताकि यह प्रवेशद्वार ग्वालियर की पहचान बन सकें और आने वाले आंगतुक इस प्रवेश द्वार पर रुक सकें। श्री वैष्णव ने प्रवेश द्वार के निर्माण की गुणवत्ता की टेस्ट रिपोर्ट का भी अवलोकन किया उन्होंने इस प्रवेश द्वार से संबंधित सभी शेष कार्यो को तेज गति से कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
युग क्रांति ने कुछ माह पूर्व इस किले द्वारा की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करने वाला समाचार प्रकाशित किया और इसी दौरान पदस्थ हुए नगर निगम कमिश्नर के रूप में अमन वैष्णव को इससे अवगत कराया गया जिसे इन्होने गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता की जांच सीपीडब्ल्यूडी से कराई गई।