अम्बाह की बेटी हिमानी तोमर ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अंचल को किया गौरवान्वित

अम्बाह/मुरैना। सेना के क्षेत्र में अभी तक चम्बल अंचल से बेटों का ही वर्चस्व रहा है। लेकिन अब यहां की बेटियां भी सैन्य क्षेत्र में अपना योगदान देने आगे आ रही हैं। यह साबित कर दिखाया है हाल ही में अम्बाह के चांद का पुरा गांव की बेटी हिमानी तोमर ने। हिमानी ने सेना के पूना मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग में स्नातक पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर सेना में कमीशन्ड नर्सिंग आफीसर लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है। लेफ्टिनेंट बनकर हिमानी ने न केवल अपने परिवार को बल्कि चम्बल अंचल को भी गौरवान्वित किया है। हिमानी चांद का पुरा गांव के रिटायर्ड सूबेदार माधौ सिंह तोमर एवं श्रीमती सुमन तोमर की पुत्री , नायक विकास तोमर की बहन एवं वात्सल्य स्कूल के संचालक राजकुमार तोमर की भतीजी है । हिमानी को यह उपलब्धि शनिवार को पूना के कैप्टन देवाशीष कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड में आयोजित कमीशनिंग सेरेमनी परेड में हासिल हुई है। परेड सेरेमनी के मुख्य अतिथि आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एण्ड कमान्डेंट लेफ्टिनेंट जनरल पंकज पी राव थे। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसपल बिग्रेडियर वन्दना अगिनहोत्री, सेना के अन्य अधिकारी और न्यू कमीशन्ड नर्सिंग आफीसर्स के परिवारीजन मौजूद रहे।

लेफ्टिनेंट हिमानी तोमर
हिमानी की इस उपलब्धि की खबर जैसे ही लोगों को पता लगी वैसे ही उसे और उसके माता-पिता को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में अभी प्रमुख रूप से उसके नजदीकी रहे शिक्षक, परिवारीजन, नाते- रिश्तेदार, स्कूली मित्र और सहेलियां शामिल हैं। जिनमें प्रमुख रूप से बैनी सिंह तोमर, राजकुमार तोमर, मोहन राघवन, एसडी राकेश सिंह तोमर,विजय शर्मा, विपिन तोमर, बिहारी परमार, रामौतार सिकरवार, श्याम सुंदर सिकरवार, विक्की तोमर, विशम्बर परमार, श्रीमती सुनीता एवं सत्येन्द्र तोमर शामिल हैं।