ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ..
ग्वालियर 27 मई 2025। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार की सुबह ग्वालियर से प्रयागराज के लिए शुरु होने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई-प्रयागराज एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजोरिया, ग्वालियर ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, श्री विनय जैन, श्री राजू पलैया, श्री रामेश्वर भदौरिया, श्री विनोद शर्मा, श्री विकास साहू, श्री भरत दांतरे, श्री बल्लू परिहार, श्री सुशील वर्मा, श्री रिंकू परमार, श्री विवेक शर्मा, मंडल अध्यक्ष जबर सिंह, सतपाल जादौन, श्री अमित बंसल, श्री अमर कुटे, श्री मुकेश दुबे, श्री शिव सिंह यादव, श्री सुधाकर पाठक, श्री अल्पेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ भाजपा नेता तथा रेल मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर तक ट्रेन के विस्तार से क्षेत्र में परिवहन सुविधा और बेहतर होगी तथा यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।उन्होंने कहा कि बहुत तेज़ी के साथ ग्वालियर स्टेशन की तस्वीर बदल रही है। यह परिवर्तन देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी और केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के मार्गदर्शन में हो रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई यातायात को सुगम बनाने के लिए ग्वालियर में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है, तो वहीं लगभग 500 करोड़ की लागत से ग्वालियर में अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार हो रहा है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 11801 वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ से आज इस रेलवे स्टेशन पर नई खुशी और एक नया अध्याय जुड़ा है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अतीत की यादों का स्मरण करते हुए कहा कि आज का दिन मुझे उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है जब ग्वालियर स्टेशन की तस्वीर बदलने का कार्य तत्कालीन रेल मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के नेतृत्व में हुआ था, जब उन्होंने शताब्दी एक्सप्रेस को ग्वालियर स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी।
इस अवसर पर उन्होंने ने बदलते हुए ग्वालियर और इसके निरंतर विकास के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, और सदैव ग्वालियर की उन्नति के लिए समर्पित श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी तथा भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि कामना करता हूँ कि प्रयागराज के लिए प्रारंभ हुई इस एक्सप्रेस ट्रेन से अधिक से अधिक यात्री तीर्थ दर्शन के लिए जाएँ और उनकी यात्रा मंगलमय हो।