गलत कार्यवाही करने पर कोतवाली प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड करने की यादव महासभा ने उठाई मांग..
टीकमगढ़। बीते दिनों जिला जेल के सामने निवास करने बाले मछली ठेकेदार और उनके परिजनों के द्वारा एक युवक से गंभीर मारपीट की गई है। यह युवक कोई और नही उनका ही पार्टनर मनोज यादव निवासी बम्होरी मड़िया बताया गया है, जिनका पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद हुआ। जिसमे मछली ठेकेदार संजय सिंह उर्फ गुडडू गौर और उनके पुत्रो सहित अन्य के द्वारा इस युवक के साथ गभीर मारपीट की गई। जिसमे इसे गंभीर चोटें आई है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही युवक से मारपीट होने के बाद मारपीट करने बाले लोग युवक को गंभीर हालत में कोतवाली ले गए, जंहा पीड़ित युवक पर ही गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी। सोमवार दोपहर को अखिल भारतीय यादव महासभा के सेकडौ लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंच एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें इन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोतवाली प्रभारी और एक आरक्षक को सस्पेंड करने को लेकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग उठाई। ज्ञापन देंते वक्त पीड़ित मनोज यादव के भाई विजय सिंह यादव ने बताया कि 23 मई 2025 को रात्रि करीब 11 बजे के लगभग संजय सिंह गौर उर्फ गौर निवासी जेल के पास टीकमगढ़ से मेरे भाई मनोज यादव को कुछ उधारी के रूपये चाहिये थे। जिसे लेने के लिये फोन लगाया, तो उन्होंने रूपये लेने के लिये घर पर बुलाया था। जैसे ही मनोज यादव संजय सिंह उर्फ गुड्डू के घर पहुँचे तो करीब आधा दर्जन दबंग लोगों ने एक राय होकर बन्दूक और धारदार हथियार से सिर और हाँथ-पैरों में गम्भीर चोटें पहुंचा कर जान से मारने का प्रयास किया, वहीं उल्टा कोतवाली पुलिस से मिलकर सांठ-गांठ कर पीड़ित पर ही एफ.आई.आर. दर्ज करा दी। और मारपीट का वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमे मनोज यादव के मुँह ओर नाक से खून निकल रहा था, साथ ही अन्य जगह गंभीर चोटें मौजूद थी। इतनी मारपीट होने के बाद भी उल्टा मारपीट में घायल व्यक्ति पर ही कोतवाली पुलिस ने उल्टा गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। जब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो सोमवार को यादव महासभा ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एसपी को ज्ञापन सौपा है और दो दिवस में कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से मनोज यादव पर दर्ज की गई एफआईआर खारिज की जाए, साथ ही मारपीट करने बाले संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह गौर, जितेन्द्र सिंह ठाकुर ताल दरवाजा, आदित्य पिता संजय सिंह गौर, युवराज सिंह गौर, गगन शुक्ला सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गई लिहाजा इन पर धारा 307 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की जाये और कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा सहित आरक्षक मनीष भदौरिया को पीड़ित पर ही मामला दर्ज करने के मामले में सस्पेंड किया जाए ।
इस दौरान यादव महासभा के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव, युवा जिलाध्यक्ष सचिन यादव, सरदार यादव, राहुल यादव, जैकी यादव, चीकू यादव, नरेंद्र यादव, सरपंच पुष्पेंद्र यादव, कल्लू यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।